Wednesday, December 13, 2023

सड़क हादसे में गंवाने पड़े एक पांव, फिर भी डांस के जुनून से बनी दुनिया की पहली ‘वन लेग डांसर’

चुनौती हर किसी के जीवन में आती है मगर आली विजेता वही होता है, जो इन चुनौतियों को अपनी ढाल बना लेता है। आज हम एक ऐसी लड़की के बारे में बात करेंगे, जिसने हर चुनौती का सामना कर अपने सपने को पूरा किया है।

सुभरीत कौर (Subhreet Kaur) को बचपन से ही डांस के प्रति काफी लगाव था, लेकिन एक सड़क दुर्घटना में वह अपना एक पैर गंवा बैठी जिस कारण उन्हें ऐसा लगने लगा था कि अब वह कभी डांस नहीं कर पाएंगी। मगर उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बना लिया और इतने बड़े हादसे के बाद भी उन्होंने अपने एक पैर से ही डांस करना शुरू कर दिया। -one leg dancer Subhreet Kaur

World's first one leg dancer Subhreet Kaur

सड़क दुर्घटना ने बदला जीवन

सुभरीत का जीवन समान्य लोगों के जैसा ही था, लेकिन साल 2009 में हुए एक सड़क दुर्घटना में उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा। सुभरीत बाइक के जरिए कॉलेज से अपने घर आ रही थीं और तभी रास्ते में बाइक फिसल गई। इस दुर्घटना के बाद सुभरीत के पैर में इन्फेक्शन हो गया, जिसके बाद उनके दुर्घटनाग्रस्त पैर को शरीर से हटाना पड़ा। यह समय सुभरीत के लिए शारीरिक और भावनात्मक दोनों ही रूप से बहुत मुश्किल भरा था।

World's first one leg dancer Subhreet Kaur

एक पैर पर ही डांस करना शुरू किया

सुभरीत कौर (Subhreet Kaur) को बचपन से ही डांस के प्रति काफी लगाव था, लेकिन इस हादसे के बाद सुभरीत के लिए डांस करना नामुमकिन हो गया था। जब सुभरीत अस्पताल से घर आई तो वह खुद को असहाय होकर बैठा हुआ नहीं देखना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपने एक पैर की बदौलत धीरे-धीरे डांस करना शुरू कर दिया। one leg dancer Subhreet Kaur

World's first one leg dancer Subhreet Kaur

कई डांस रिएलिटी शो में लिया हिस्सा

कुछ दिन के अभ्यास के बाद सुभरीत एक पैर पर डांस करने को लेकर कॉन्फ़िडेंट हो गई। उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ की एक डांस एकेडमी में दाखिला ले लिया। सुभरीत डांस के सफर में तेजी से आगे बढ़ने लगी। इस दौरान सुभरीत टीवी पर चलने वाले झलक दिखला जा और एशिया गॉट टैलेंट (Asia’s Got Talent) जैसे कई डांस रिएलिटी शो में हिस्सा भी लिया। one leg dancer Subhreet Kaur

World's first one leg dancer Subhreet Kaur

बनी दुनिया की पहली वन लेग डांसर

रिएलिटी शो से सुभरीत को एक नई पहचान मिली। साथ ही बहुत से लोगों के लिए वह प्रेरणास्रोत भी बनी। सुभरीत के अनुसार वह दुनिया की पहली ‘वन लेग डांसर’ हैं। डांस के अलावा सुभरीत फिटनेस फ्रीक भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सुभरीत कौर (Subhreet Kaur) बताती हैं कि इस दुर्घटना के एक साल बाद ही उन्होंने जिम जॉइन कर लिया था। इससे उनकी मांसपेशियों में जल्दी मजबूती आई और उनका स्टेमिना भी बढ़ा। one leg dancer Subhreet Kaur

World's first one leg dancer Subhreet Kaur

सोशल मीडिया पर छाईं

पिछले साल सुभरीत का तलाक हो गया था, जिससे वह जज्बाती तौर पर बहुत दुखी हुईं। इसी बीच उनका वजन भी काफी बढ़ गया था, लेकिन उन्होंनेे हार नहीं मानी और सब पीछे छोड़कर अपनी सेहत पर ध्यान देने लगी। सुभरीत वजन कम करने की दिशा में काम करने लगी और कुछ ही महीनों में उन्होंने अपना 20 किलो वजन भी घटा लिया। इस सफर की पूरी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर डाली है। सोशल मीडिया के जरिए वह लोगों के बीच एक सकारात्मकता लाना चाहती हैं। वर्तमान में डांसर सुभरीत कौर घुम्मन अपने एंटरटेनिंग वीडियोज़ के चलते भी छाई हुईं हैं। – World’s first one leg dancer Subhreet Kaur