Home Lifestyle

जानिए विश्व के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारें में जहां मौजूद हैं 44 प्लेटफॉर्म और हर रोज गुजरती हैं 660 ट्रेनें

World's Largest Railway Station Grand Central Terminal, America

रेलवे का विकास होने के बाद से यह लोगों के लिए यातायात का एक बेहतर साधन माना जाता है जिससे हर रोज लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। रेलवे के इतिहास के बारें में जानने के साथ ही कई बार लोगों के मन में सवाल आता है कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन तो भारत में है लेकिन विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां स्थित है?

आज इस आर्टिकल में हम आपके इस सवाल का जवाब देंगे। इसलिए विश्व के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन (World’s Largest Railway Station) बारें में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

कहां स्थित है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन और क्या है उसका नाम?

विश्व के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का नाम ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal) और यह अमेरिका (America) के न्यूयार्क (New York) शहर में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में भी शामिल है।

कब हुआ था इस विश्व के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का निर्माण?

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) के मुताबिक, ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल को सन 1903 से 1913 के बीच बनाया गया था जिसका विस्तार 48 एकड़ के क्षेत्र में है। ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में दो अंडर लेवल का भी निर्माण किया गया है जिसमें से पहले लेवल पर ट्रैक की संख्या 41 है जबकि दूसरे लेवल पर ट्रैक की संख्या 26 है।

यह भी पढ़ें:- महज 7 वर्ष की उम्र में भारत की प्राणवी ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर

क्यों मिला दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन का खिताब?

विश्व के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में प्लेटफॉर्म की संख्या 44 है, जिसमें टोटल 44 ट्रेनें एक साथ खड़ी हो सकती हैं। सबसे अधिक प्लेटफॉर्म होने और ट्रेनें खड़ी होने की वजह से ही इसे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहा जाता है साथ ही इसी वजह से इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब भी मिल चुका है।

प्रतिदिन गुजरती हैं 660 ट्रेनें

विश्व के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (World’s Largest Railway Station Grand Central Terminal) से प्रतिदिन 660 ट्रेनें गुजरती है जबकि सवा एक लाख लोग सफर तय करते हैं। इसके अलावा यहां प्रतिवर्ष लगभग 19 हजार चीजें खोई हुई मिलती है जिसमें से 60% खोई हुई चीजें यात्रियों को वापस लौटा दी जाती हैं।

Exit mobile version