भारत के साथ ही आज पूरे विश्व मे एक जगह से दूसरे जगह बातचीत करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन Xiaomi कम्पनी ने एक विशेष तरह का Walkie-talkie लांच किया है जिसकी मदद से बिना किसी सिम कार्ड का इस्तेमाल किए 5000 KM की दूरी में कहीं भी बात किया जा सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi एक चाइनीज़ कम्पनी है जिसने मोबाइल बनाने के क्षेत्र में पूरे विश्व मे अपने झंडे गाड़ रखे हैं। भारत मे भी इस कम्पनी के मोबाइल धड़ल्ले से बिकते हैं।
मोबाइल के ज़माने में Xiaomi ने लांच किया Walkie-Talkie
आगे बढ़ने से पहले आपको यह समझना जरूरी है कि Walkie-Talkie होता क्या है? यह एक तरीके का Device होता है जो मोबाइल की तरह ही छोटा होता है, जिसका इस्तेमाल एक जगह से दूसरे जगह बात करने के लिए किया जाता है। सड़कों पर हम अक्सर सिक्योरिटी से सम्बंधित लोगों को इसका इस्तेमाल करते हुए देखते हैं।
हालांकि एक Walkie-talkie पूरी तरह से मोबाइल फ़ोन का रिप्लेसमेंट नही हो सकता है, क्योंकि इसमें इंटरनेट और मल्टीमीडिया जैसे ऑप्शन्स नही मिलते हैं। फिर भी एक जगह से दूसरे जगह बात करने में इसका इस्तेमाल हो सकता है।
यह भी पढ़ें :- दिल्ली में बनकर तैयार हुआ पहला बटरफ्लाई पार्क, बहुत ही सस्ते में आप भी उठा सकेंगे लुत्फ
Xiaomi के Walkie talkie की खासियतें
चाइनीज़ कम्पनी Xiaomi की Walkie-Talkie 3 की कुछ खासियतें हैं जो इसे एक बेहतर उपकरण साबित कर रही हैं। इस डिवाइस की मदद से आप 5000 KM दूर कहीं भी किसी से भी बात कर सकते हैं और इसमें किसी तरह के सिम कार्ड की जरूरत नही है। आम तौर पर समझें तो इसकी मदद से घर बैठे विदेशों में भी बात किया जा सकता है और रोमिंग की झंझट नही होगी।
इसके अलावा यह Walkie-Talkie 5 दिन के Battery Backup के साथ आ रहा है जो इसकी खासियतों को मजबूती प्रदान कर रहा है।
इतना ही नही इस Device में OTA अपग्रेड सपोर्ट दिया गया है और इसमें अन्य Walkie-talkie की तुलना से 30 गुना ज्यादा वॉल्यूम का ऑप्शन मिलेगा।
कहां लांच हुआ Xiaomi walkie-talkie 3
कम्पनी ने फिलहाल इस सेट को चीन में लांच किया है जिसकी अनुमानित कीमत 4700/- रुपये है। भारत मे किसी भी मोबाइल फोन की तुलना में यह एक सामान्य कीमत है। अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नही मिली है, की इस Walkie-talkie को भारत मे कबतक लांच किया जाएगा।