Home Technology

Xiaomi EV: मार्केट में लांच हो रही है MI की आकर्षक और सस्ती Car, देखें फर्स्ट लुक

Xiaomi EV

स्मार्टफोन की दुनिया मे बढ़चस्व बनाने के बाद शाओमी (Xiaomi) कम्पनी अब कार की दुनिया मे भी तहलका मचाने का प्लान कर रही है। बहुत जल्द इस कम्पनी की तरफ से अपनी Electric Vehicles लांच की जा सकती है। भारत EV की दुनिया मे तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है जहां अब Xiaomi EV (MI) जल्द ही देखने को मिल सकती है।

दरअसल कुछ दिनों में ही भारत Electric Vehicles की दुनिया मे एक बड़ा बाजार बन चुका है जहां Tesla से लेकर Ola जैसी कम्पनियां भी अपना व्यापार ढूंढ रही हैं। इस परिस्थिति में चीन की टेक कम्पनी शाओमी (Xiaomi) भी अपना EV लांच करने का प्लान बना चुकी है। कम्पनी की पहली कार सेडान के मॉडल में लांच हो सकती है, जिसकी तस्वीरें अभी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है

Xiaomi EV

गौरतलब है कि यह कम्पनी सस्ते और किफायती रेट में बेहतर स्मार्टफोन देने के लिए प्रसिद्ध है। भारत के मोबाइल मार्केट में Xiaomi का दबदबा पहले से ही बरकरार है। उम्मीद किया जा रहा है कि ठीक इसी तर्ज पर Xiaomi EV भी बहुत कम कीमत पर Launch हो सकती है। हममे से बहुत लोग MI के फ़ोन यूज़ किए होंगे या कर रहे होंगे, जानकारी के लिए यह बता दें कि MI भी इसी कम्पनी का ही एक हिस्सा है।

Xiaomi to launch mi ev car with amazing features
Xiaomi MI EV

यह भी पढ़ें :- Bike के चोरी से बचने के लिए खर्च करें मात्र 823 रु, यह Anti Theft Alarm आपको तुरंत सचेत करेगा

कब लांच होगी MI EV

दरअसल बहुत दिनों से यह खबर सुनने को आ रही है कि यह कम्पनी अपनी Electric Vehicles मार्केट में उतारने वाली है। खबरों के अनुसार अगले 10 वर्षों में Xiaomi की तरफ से 10 अरब डॉलर की राशि इस कार्य के लिए निवेश होने की बात भी कही जा रही है। कम्पनी ने इस कार्य के लिए अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी पूरा कर लिया है और अब जल्द ही ऑफिसियल जानकारी भी दे सकती है।

उम्मीद की जा रही है कि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स काफी सस्ती और अनेकों सुविधाओं से लैस होगी जिससे आम लोगों के बजट में यह उपलब्ध हो सके।

अगर आप भी EV लेने की सोच रहे हैं तो कुछ भी खरीदने से पहले बाजार में एक बार अच्छी तरह से रिसर्च कर लीजिए।

Exit mobile version