बजारों में काफी अलग-अलग फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी टू व्हीलर स्कूटर को लांच कर रही है। जिससे बाजारों में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। लोग इन नए फीचर्स और नए डिजाइन के साथ आने वाले स्कूटर पर काफी फोकस कर रहे हैं। इसी बीच YAMAHA कंपनी ने अपने दमदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है। YAMAHA कंपनी की बात की जाए तो यह कंपनी सपोर्ट बाइक और पावरफुल इंजन के लिए काफी दमदार मानी जाती है। आईए जानते हैं यामाहा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में।
यामाहा Rx 100 इलेक्ट्रिक बाइक को बहुत पहले ही लांच करने वाली थी। परंतु YAMAHA के Rx 100 इलेक्ट्रिक बाइक पर पिकअप को देखते हुए कुछ दिनों में प्रतिबंध लगा दिया गया। जिससे yamaha ने अपनी इस yamaha Rx 100 इलेक्ट्रिक बाइक को लांच नहीं कर पाया। YAMAHA कंपनी की स्कूटर माइलेज में काफी कम होती है। परंतु इसका इंजन काफी दमदार होता है।
बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के लांच करने के बाद yamaha ने भी अपने दो इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करने की योजना बना रही है। yamaha की यह yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर और YAMAHA NEO को लांच करने की तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि यामाहा के यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पावरफुल है और इसका डिजाइन कुछ अलग दिया गया है। yamaha की यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर बुलेट बाइक को टक्कर दे सकती है।
यामाहा(Yamaha) ने अपनी न्यू YAMAHA NEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले महीने ही यूरोपीय मार्केट में लांच किया था। इसके साथ-साथ यामाहा के एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर YAMAHA E01 को ताइवान में लांच किया गया है। बताया जा रहा है कि YAMAHA की यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में काफी अलग है। और इसकी खास बात यह है कि अगर इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में थोड़ा-बहुत स्क्रेच आ जाए तो YAMAHA की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
YAMAHA ने अपनी YAMAHA NEO और YAMAHA E01 को काफी न्यू फीचर्स के साथ और बेहतरीन डिजाइन के साथ लाया जा सकता है। यामाहा के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कीलेस एग्निशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ लाया जा सकता है और इसके साथ-साथ इसमें राइड मोड इको, नॉर्मल और पावर मोड भी दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यामाहा के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 70 से 80 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
यामाहा के YAMAHA NEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को जब यूरोपीय बाजारों में लांच किया गया तो इसमें 50.4V और 19.2AH लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया। यामाहा की इस YAMAHA NEO इलेक्ट्रिक स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर स्टैंडर्ड मोड में 2.5KW की पावर देती है जो इस स्कूटर को एक्स्ट्रा पावर देती है। यामाहा की यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर यूरोपीय बाजारों में काफी तेजी से ट्रेंड कर रही है। और यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने लुक से लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। बताया जा रहा है कि YAMAHA की या इलेक्ट्रिक बाइक रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देगी।