Wednesday, December 13, 2023

कभी होटल में वेटर का काम करते थे, आज पूरे देश में चिप्स बनाने का बिजनेस कर लाखों की कमाई करते हैं

सफलता हासिल करने के लिए लोगों को स्वयं के प्रति जागरूक तथा एकाग्र होने की आवश्यकता होती है। अगर हम आपसे ये कहें कि जो शख़्स कभी होटल में वेटर का काम करता था आज वह लाखों की कमाई कर रहा है तो आप ये कहेंगे कि क्यों दकियानूसी बातें करते हो। लेकिन ये सच है आज के इस लेख द्वारा हम आपको एक शख्स के विषय में बताएंगे जिन्होंने वेटर होने के बावजूद बड़ी कामयाबी हासिल की।

योगेश महाजन (Yogesh mahajan)

उनका नाम है योगेश महाजन (Yogesh mahajan) जो मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) से ताल्लुक रखते हैं। वह अपनी आजीविका के लिए होटल में वेटर का काम करते थे। लेकिन उनकी सोंच हमेशा से बड़ी रही। अब उन्होंने केले के चिप्स का व्यवसाय शुरू किया। आज वह अपने क्षेत्र में हर किसी के लिए उदाहरण बने हुए है। उनके चिप्स हर क्षेत्र में बिकते हैं क्यूंकि ये बेहतर क्वालिटी के होते हैं। आज वह स्वयं आत्मनिर्भर होने के साथ कई लोगों को रोजगार दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर शुरू की ऑर्गेनिक खेती, आज लाखों की कमाई के साथ लोगों को दिए हैं रोजगार

शुरू किया घर पर काम

वैसे तो वह वेटर का जॉब करते थे परन्तु स्वंय का कोई कारोबार स्थापित करना था। जब उन्हें राज्य सरकार के योजना के विषय में जानकारी मिली तो बिजनेस खड़ा करने का निश्चय किया। उन्होंने अपना ये कार्य अपने छत पर ही शुरू किया। वह शहत पर कड़ाही में चिप्स बनाने लगे। फिर इसकी पैकेजिंग कर इसे मार्केट में बेंचने जाते। वह जानते थे कि उनका ये कार्य आगे जाएगा परन्तु पूंजी इतनी नहीं थी कि इसमें कोई बड़ा कार्य किया जाए।

मिला लाभ

उन्हें सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ मिला और उन्होंने लोन लिया। 3 लाख की राशि के साथ उन्होंने मशीन खरीदी और व्यवसाय शुरू किया। उनके प्रोडक्ट कश्मीर तथा कन्याकुमारी तक जाते हैं। उनके प्रोडक्ट का डिमांड खूब रहता है जिस कारण कभी-कभी उन्हें ऑडर लेने में सोचना पड़ता है। सरकार द्वारा मिली योजना की मदद से उनका ये व्यवसाय बड़ा रूप ले चुका है।

यह भी पढ़ें:-70 वर्षीय यह किसान करते हैं खाद का निर्माण, हर साल 7000 बैग्स खाद बेचते हैं

कमाते हैं 70 हजार रुपए

उनके उत्पाद हर दिन 200-500 किलो तक बिकते हैं। आपको चिप्स के साथ वारंटी भी मिलेगी ताकि अगर प्रोडक्ट खराब हो तक लौट सकें। अपने इस व्यवसाय से वह हर माह 70 हजार रुपए कमा लेते हैं। अपने इस व्यवसाय से उनका लाइफस्टाइल बेहतर हो चुका है। एक कार है जिससे वह घूमते हैं।