Saturday, December 9, 2023

मात्र 20 वर्ष का यह युवक लोगों को नौकरी दिलाने में करता है मदद, कंसल्टेंसी के जड़िये अनेकों लोगों को हुआ फायदा

जीवन जीने के ढंग से लेकर व्यवसाय तक लगभग सभी क्षेत्र में आज का युवा नित नये आयाम हासिल कर रहा है। The Logically अपने लेखों के माध्यम से ऐसे ही युवाओं से आपको परिचित कराता है जो कृषि से लेकर तकनीकी तक सभी क्षेत्रों में एक प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आये हैं।

इसी श्रेणी में आज हम आपको पश्चिम बिहार, चंपारण (West Bihar, Chamapran) में जन्में युवा सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) के उन प्रयासों से अवगत कराएंगें। मुश्ताक ने नेशनल लेवल पर छात्रों में पर्सनैलिटी और स्किल डैवलैपमेंट के लिए मुफ्त प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध करानें जैसे उद्देश्य पर विचार किया और उसे साकार रुप दिया। इस क्षेत्र में मुश्ताक एक एंटरप्रीन्योर के रुप में सामनें आये हैं।

Young enterpreneaur Saqlain Mushtaq

टर्निंगप्वाइंट_सेशन(turningpoint_session) नाम के इंस्टाग्राम पेज से की शुरुआत

The Logically से हुई बातचीत में मुश्ताक बताते हैं– “मार्च 2020 से शुरु किये इस turningpoint_session नाम के इंस्टाग्राम पेज से मैनें अपनें उद्देश्य को साकार करने की कोशिश की। हाँ, भले ही मैनें इसकी शुरुआत मनोरंजन के लिए की हो लेकिन इसके पीछे मेरा एक अदृश्य मकसद यही था कि विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी-बड़ी इंटरनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए छात्रों में आवश्यक पर्सनैलिटी व टेक्नीकल स्किल्स को ब्रश अप और डैवल्प करना। मैं देश के छात्रों को एक मुफ्त केसल्टेंसी सर्विसेज मंच (platform for free consultancy services) प्रदान करना चाहता था, जिससे वे अपनें उद्देश्य में सफल होते हुए देश के विकास में भी सहायक बनें।”

आर्थिक अभाव से जूझ रहे छात्रों के लिए सहायक है “turningpoint_session”

turningpoint_session कंसेल्टेंसी सर्विस के डायरेक्टर मुश्ताक बताते हैं – “ऐसे छात्र जिनमें स्किल्स तो हैं और वे जीवन में कुछ करना भी चाहते हैं लेकिन आर्थिक अभावों के चलते अपनें सपने को साकार करनें में असमर्थ हैं, उनके व्यक्तित्व के विकास (Personality Development Soft Skills) के संदर्भ में यह मंच सहायक है। यहां वेब डैवल्पमैंट ट्रेनिंग और ग्राफिक डिज़ायनिंग जैसी ट्रेनिंग दी जाती हैं।”

यह भी पढ़ें :- तमिलनाडू के रामेश्वरम मंदिर के ऊपर भी एपीजे को मिला है स्थान, सभी धर्मों द्वारा पूज्य हैं एपीजे कलाम

GLPU और Sef Group की मदद से ऑफलाइन करियर सेशन भी किया आयोजित

The Logically से हुई बातचीत के दौरान मुश्ताक ने बताया कि- Gravity Lovely Professional University व Sef Group और 12 लोगों की उनकी टीम जिसमें देश के अलग-अलग विश्वविधालयों और स्कूलों से उनके मित्र-सुहेल शेख, वी.मनीकांत, मनीष यादव, प्रतीक गोयल, प्रियंका और अन्य कईं मित्र जुड़े हुए हैं। इन सब ने मिलकर अभी तक 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए 200 से अधिक वर्चुअल करियर काउंसलिंग सेशन (Virtual Carrier Counseling Sessions) और 40 से अधिक ऑफलाइन करियर गाइडलाइंस सेशन भी आयोजित किये हैं।

Young enterpreneaur

10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग ज़रुरी बताते हैं मुश्ताक

10वीं व 12वीं कर रहे छात्रों में अपने प्रोफेशनल करियर को लेकर असमंजस रहता है जो स्वाभाविक है। ऐसे में मुश्ताक कहते हैं- “आप ऐसे समझे कि यदि कोई छात्र किसी सामाजिक दबाव या असमंजस के चलते इंजीनियरिंग या MBBS की पढ़ाई रहा है लेकिन अगर धीरे-धीरे उसे ऐसा महसूस होने लगे कि न केवल उसका रुझान होटल मैनजमेंट या अन्य किसी दूसरे क्षेत्र में करियर बनाने में है और उसी क्षेत्र में वह अपना बेस्ट दे सकता है, तो इंजीनियरिंग या MBBS करनें के निर्णय पर आगे चलकर पछताता है, ऐसे में वक्त रहते उसको सही गाइडंस देना ही हमारा मकसद है।”

प्लेसमैंट ड्राइव में बैठनें के लिए मुश्ताक नें किया छात्रों को शिक्षित

मुश्ताक के मुताबिक- “अपनी इंटर्नशिप के लिए जब मैं हैदराबाद स्थित मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रही एक बड़ी कंपनी में MBA (Master in Business Application) के छात्रों को ट्रेनिंग दे रहा था तो मुझे पता चला कि जो छात्र सीवी (Curriculum Vitae) और रेस्यूमे (Resume) में अंतर तक नहीं समझते, वे छात्र प्लेसमैंट ड्राइव में कैसे सफल हो पाएंगे। बस इन तमाम बातों के चलते हमने 10वीं से लेकर 12वीं और ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को Advanced Microsoft Office Training Programme के ज़रिये पर्सनैलिटी डेवलप्मेंट से लेकर, खुद को इंटरव्यूज़ में अच्छे ढ़ंग से रिप्रेज़ेन्ट करना, लुक्स पर ध्यान देते हुए कपड़ो का सिलेक्शन कैसे करें आदि सभी बेसिक बातों पर प्रशिक्षण देना शुरू किया। ”

छोटे कॉलेजों के छात्रों को भी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी

मुश्ताक बताते हैं – जब हमारी टीम नें देश के छोटे कॉलेजों से इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों से संपर्क साधा तो पाया कि उनमें भविष्य के लिए ज़रुरी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की कमी है। लखनऊ के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा थर्ड ईयर का स्टूडेंट यह नहीं जानता था कि कैसे प्रोग्रामिंग करनी है, कैसे कोड करना है और कैसे वेबसाइट बनानी है। इसलिए हमनें बीटेक सीएसई (B.Tech. CSE ) के लिए Web Development, C++ और Java Python सिखाना शुरु किया।

ऑल इंडिया यूथ पार्लियामेंट में भाग लेकर खुद को जाना मुश्ताक नें

2016 में ऑल इंडिया यूथ पार्लियामेंट (All India Youth Parliament) बतौर युवा सांसद हिस्सा लेने और मंत्रियों के साथ हई बातचीत के लाइव सेशन के बाद मुश्ताक की लाइफ का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट शुरु हुआ। वहां उन्होनें महसूस किया कि उनमें लोगों को अपने स्पीकिंग टैलेंट व योग्यता के ज़रिये समझानें व उन्हें नई दिशा दिखानें की क्षमता है।

Young enterpreneaur Saqlain Mushtaq

गलत करियर लाइन चुननें से डिमोटिवेट भी हुए मुश्ताक

मुश्ताक बचपन से ही खेलों और अन्य कई प्रकार के कम्पीटीशन में भाग ले चुके हैं। 2014 में KVS (Kendriya Vidhyalaya Sangthan) के नेशनल जूडो चैम्पियन रह चुके मुश्ताक का कहना है कि अपने पिता की आर्मी में ट्रांसफरेबल जॉब के चलते वह किसी एक जगह स्टे नहीं कर पाये। साथ ही मेडिकल एक अच्छा करियर ऑप्शन है, यह सोचकर उन्होनें दसवीं के बाद बायोलॉजी (Biology) तो ले ली लेकिन पढ़ाई की अधिकता की वजह से बाकी एक्टिविटीज़ के साथ-साथ पढ़ाई में भी उनका इंम्प्रूवमेंट ग्राफ काफी डाउन होने लगा। इस बीच उन्हें मेडिकल लाइन में ही करियर बनानें के लिए सामाजिक दबाव से भी गुज़रना पड़ा। जिससे वह काफी समय तक डिप्रेशन में रहे और लाइफ के लिए एकदम इनएक्टिव हो गए। उन्हें लगनें लगा कि इस स्थिति में तो वह प्री-मेडिकल एक्ज़ाम तक पास नहीं कर पाएंगे। तब मुश्ताक समझ गए कि वे मेडिकल लाइन के लिए नहीं बल्कि पब्लिक स्पीकिंग के क्षेत्र में काम करनें के लिए हैं। फिर इसी क्षेत्र में कुछ करने का सोचने लगे।

करीबी दोस्त से शुरुआत कर मुश्ताक ने दिया अपनी सोच को साकार रुप

मुश्ताक बताते हैं – “बाद में LPU (Lovely Professional University) से मैनें BBMBA
किया। मैंने यह सोचकर LPU ज्वाइन किया कि इसके माध्यम से मैं विश्व स्तर पर पब्लिक कांटैक्ट और पब्लिक स्पीकिंग के क्षेत्र में आनें की अपनी चाहत को पूरा कर पाऊंगा। इसी दौरान मैनें हरियाणा के रहने वाले बेहद करीबी दोस्त में पाया कि उसके उच्चारण से लेकर खुद को इंटरव्यू के दौरान पेश करने की स्किल्स में काफी कमी है। मैंने मात्र 3 घंटों में ही उसमें काफी इंप्रूवमैंट ला दिया। यही परेशानी मैनें बिहार के लोगों में भी देखी। इन्ही सब बातों नें मुझे इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।”

अपनें उद्देश्य को पूरा करनें में सक्षम रहा turningpoint_session केसलटेंसी सर्विसेज

मुश्ताक कहते हैं – मुझे इस बात की संतुष्टि है कि turningpoint_session केसलटेंसी सर्विसेज का मुख्य उद्देश्य छोटे व बड़े इंस्टीट्यूशनस् के बीच एक्सपोजर गेप को कम करना था। हम उसे पूरा करनें में सक्षम रहें हैं।

Young enterpreneaur Saqlain Mushtaq

कोरोना काल में भी करियर गाइड बनकर काम किया मुश्ताक की टीम नें

अपनी कंस्लटेंसी के ज़रिये मुश्ताक ने जम्मू कश्मीर की कटरा यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की 3 छात्राओं को मिलाकर पूरे भारत में 3500 बच्चों को प्रशिक्षण दिया है। मुश्ताक की टीम नें बिहार की सारांश एजुकेशनल फाउंडेशन (Saransh Educational Foundation) के साथ मिलकर कोविड-19 के दौरान अपने भविष्य को लेकर चिंतित बच्चों के लिए कईं करियर गाइडेंस वेबिनार्स (Webniers) आयोजित किये। इतना हीं नहीं पंचायतों के माध्यम से एक बड़े स्क्रीन के ज़रिये लॉकडाउन के दौरान यूपी, बिहार के माइग्रेंट हुए मज़दूरों को भी इस टीम नें शिक्षित किया।

भविष्य में 9 रुपी एक्सेसबिलिटी प्रोग्राम की शुरुआत करने की चाहत

मुश्ताक की टीम कईं करियर ओरिएंटेड गाइंडलाइंस और प्रोग्राम को आयोजित करनें के बाद भविष्य में ‘9 rupee accessibility programme for anything’ के ज़रिये ऑफलाइन वर्चुअल ट्रेनिंग देनें का इरादा भी रखती है। The Logically भी टीम के इस प्रयास के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।