Tuesday, December 12, 2023

बांस से बने इस टिफिन बॉक्स को देखें, आकर्षक होने के साथ पर्यावरण के लिए है अनुकूल, लोगों में मची लेने की होड़

अगर आप एक बेहतर जीवनशैली अपनाना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण कार्य है पर्यावरण का संरक्षण करना। पर्यावरण संरक्षण हेतु आप अधिक-से-अधिक पेड़-पौधों को लगाएं और उन्हें तैयार करें। साथ ही अगर आप मार्केट जाएं तो थैला लेकर जाएं और प्लास्टिक आदि का उपयोग कम करें। पर्यावरण संरक्षण हेतु आजकल कई तरह की ऐसी चीजें उपलब्ध हो रही हैं जिससे प्रदूषण नहीं होता और वो चीजें नेचुरल होती हैं।

यूं तो लगभग हर जगह पानी बॉटल प्लास्टिक का हीं दिखता है लेकिन प्लास्टिक बोतलों का प्रयोग बंद करने या कम उपयोग करने हेतु उसका विकल्प भी आ चुका है। दरअसल वे बोतल बांस से बने होते हैं जिसके कारण वे पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से लाभदायक भी होते हैं। आज प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली कई चीजें बांस से निर्मित की गई बाजार में उपलब्ध हैं। आज उसी कङी में हम आपको बांस से बने टिफिन बॉक्स के बारे में बताएंगे जिसे जोगम बम्बू नाम के संगठन ने बनाया है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

आजकल हम प्लास्टिक की जगह तांबे, स्टील या फिर बांस की बोतल या फिर टिफिन का उपयोग कर सकते हैं जो हमारी सेहत के लिए लाभदायक तथा ईको-फ्रेंडली भी होगा। पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी इस कहानी में आप बांस से बनी टिफिन के विषय में जानकारी लेंगे कि आखिर ये किस तरह बनाई जा रही है?? इसका उपयोग किस तरह हो रहा है? लोग इसे पसन्द कर रहे हैं या नही, या फिर ये किस तरह ईको- फ्रेंडली है। -Tiffin made from Bamboo

जैसा कि हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि बांस (Bamboo) द्वारा निर्मित बोतल पर्यावरण के लिए कितना अनुकूल है। यह प्रोडक्ट लोगों को काफी पसंद भी आया है। जिससे इसका डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और लोग इसका अधिक उपयोग भी कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बांस से टिफिन का भी निर्माण किया गया है जो देखने में अत्यधिक खूबसूरत है और यह भी पर्यावरण के लिए लाभदायक है। -Tiffin made from Bamboo

यह भी पढ़ें:-तमिलनाडु के शख्स ने बनाया ईको-फ्रेंडली घर, इतना ठंडा रहता है कि नहीं पड़ती AC की जरुरत

जोगम बम्बू (Zogam Bamboo) संगठन ने की टिफिन का निर्माण

बांस के इस टिफिन का निर्माण हमारे देश के मणिपुर (Manipur) में स्थित चुराचन्दपुर (Churachandpur) के जोगम बम्बू (Zogam Bamboo) संगठन ने की है। जो काफी खूबसूरत और इको-फ्रेंडली है। इसकी तस्वीर आईएएस ऑफिसर सुधा रामेन (IAS Sudha Ramen) ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें आप यह देख सकते हैं कि इस टिफिन के निर्माण में सिर्फ और सिर्फ बांस का ही उपयोग किया गया है जिस कारण इसकी खूबसूरती में चार चांद लग गया है। इसमें एक लॉक भी लगाया गया है जिससे अगर आप इसमें खाना रखते हैं तो वह पैक हो जाता है और बर्बाद होने का टेंशन नहीं रहता। -Tiffin made from Bamboo

सुधा रामेन (IAS Sudha Ramen) इसके वीडियो को शेयर करते हुए टैग लाइन में यह लिखा कि “मणिपुर के चुराचंदपुर में जोगम बांस द्वारा बनाए गए इस टिफिन को देखें। स्थानीय संसाधनों का उपयोग करके सुंदर और इनोवेटिव डिजाइन। प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग करें, वे न केवल आकर्षक हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं और यह कई लोगों की आजीविका का भी समर्थन करता है।” -Tiffin made from Bamboo

कैप्शन में लिखा…

जोगम बांस संगठन के एक व्यक्ति जिनका नाम गोलन गौलाक है उन्होंने इस टिफिन के विषय में पूरी डिटेल शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “स्थानीय संसाधनों का उपयोग करने वाले पर्यावरण के अनुकूल है और कोरोना काल के बाद इकोनॉमी को भी फायदा पहुंचाएगा। -Tiffin made from Bamboo

यह भी पढ़ें:-12 वर्ष की उम्र में सर से उठा पिता का साया, मां ने मजदूरी करके पढ़ाया, बेटे ने IAS बनकर पेश की मिसाल

हम सभी ये जानते हैं कि बांस से बनी बोतल भी काफी पसंद आई थी और इसने सोशल साइट्स पर काफी तारीफ बटोरी थी। बांस से बनी इस बोतल के निर्माण का उद्देश्य ये था कि इसके द्वारा त्रिपुरा के किसान जो झूम खेती करते हैं उनका जीविकोपार्जन अच्छी तरह हो सके। बांस से बोतल के निर्माण के पीछे आईएफएस प्रसाद राव (IFS Prasad Rav) की अहम भूमिका रही। उन्होंने ने ही ये ऐलान किया कि इसके ऑर्डर प्रारम्भ किए जाएं। –Tiffin made from Bamboo

बांस द्वारा निर्मित हर प्रोडक्ट हमारे पर्यावरण के लिए लाभदायक है और इससे हमें कोई हानि नहीं पंहुचेगी। साथ ही ये हमारे बच्चों के फ्यूचर के लिए भी लाभदायक होगा। हमें हमारे आसपास के लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक करना चाहिए साथ ही प्लास्टिक उपयोग ना करने का लिए सजेशन भी देना चाहिए। –Tiffin made from Bamboo