Sunday, December 10, 2023

Zomato case: अब डिलीवरी बॉय कामराज ने महिला के खिलाफ की शिकायत, धारा 355 और 506 पर मामला दर्ज

बीते कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में हुए Zomato food delivery मामले में अब नई बात सामने आई है। दरअसल, अब डिलीवरी बॉय कामराज ने मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हितेशा चंद्रानी (Hitesha chandranee) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मालूम हो कि हाल ही में हितेशा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने Zomato food delivery executive Kamraj पर मारपीट का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हुई।

क्या था पूरा मामला ?

हितेशा ने वीडियो में कहा था कि “डिलिवरी ब्वॉय कामराज के दरवाजे पर आने के बाद मैंने उससे कहा कि मुझे ऑर्डर नहीं चाहिए, आप वापस ले जाओ। लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया और अपशब्द बोलने लगा। मैंने तुरंत दरवाजा बंद करने की कोशिश की। उसने तुरंत ही दरवाजा खोला और ऑर्डर अपने हाथ में लेते हुए मेरे चेहरे पर पंच जड़ दिया।” बता दें कि हटेशा ने Zomato से फूड ऑर्डर किया था जिसकी डिलीवरी में देरी हो गई थी।

Zomato food delivery executive Kamraj

फिर पुलिस ने कामराज को गिरफ्तार किया

इसके बाद, उसी दिन इलेक्ट्रोनिक सिटी पुलिस ने आईपीसी की धारा 325 और 504 के तहत कामराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, वह उसी दिन जमानत पर रिहा भी हो गया।

मीडिया ने कामराज से तफ्तीश की तो कुछ और बात सामने आई

इन सब के बाद दूसरी ओर जब मीडिया कामराज के पास पहुंचकर उस घटना की तफ्तीश की तो कुछ अलग बात सामने आई। कामराज ने हितेशा के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि “उसने (हितेशा) मुझ पर चप्पल से हमला किया था। इसी दौरान, उसे खुद ही चोट लग गई। कामराज ने एक निजी चैनल से कहा था कि इन सबके बावजूद भी उसने हितेशा से माफी मांगी और जोमैटो से बात करने के बाद उससे खाना वापस लेने पर राजी भी हो गया, लेकिन हितेशा ने खुद ही मना कर दिया।” डिलिवरी ब्वॉय ने यह माना है कि उसने टेबल से खाना उठाया और वहां से जाने लगा था।

कामराज ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

अब इस मामले में डिलीवरी बॉय कामराज ने हितेशा चंद्राणी के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज (FIR filed against Hitesha chandranee) करवाई है। बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में धारा 355 (मारपीट) और 506 (अपमानित करना) के तहत ये मामला दर्ज किया गया है। ये एफआईआर फूड डिलीवरी ब्वॉय कामराज की शिकायत पर की गई है। शिकायत में कामराज ने आरोप लगाया है कि उसके साथ चप्पल से मारपीट करने के बाद महिला ने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाई।

आम लोग से बॉलीवुड तक कामराज को मिला समर्थन

बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा ने भी इस मामले (Bollywood reaction on Zomato case) को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने ट्विटर पर जोमैटो से कहा कि वो जल्द से जल्द सच का पता लगाए और इसे लोगों के सामने रखे। परिणीति ने कहा,

“अगर वो डिलीवरी ब्वॉय निर्दोष है (जैसा मैं मानती हूं) तो महिला को सजा दिलाने में मदद करें। ये अमानवीय, शर्मनाक और दिल को झकझोरने वाला है। मुझे बताएं कि मैं इस मामले में क्या कर सकती हूं।”

परिणीति के अलावा टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कामराज का समर्थन किया और मामले की जांच करने की मांग की।

पूरे मामले पर Zomato की राय क्या है?

गौरतलब है कि विवाद बढ़ता देख जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल (Founder CEO – Zomato Deepinder Goyal) ने भी सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर बयान जारी किया है। दीपेंद्र ने बताया कि वे हितेशा का मेडिकल खर्च उठा रहे हैं और हितेशा के साथ ही कामराज के भी संपर्क में हैं। दीपेंद्र ने कहा कि उन्होंने नियमों के मुताबिक कामराज को अभी के लिए सस्पेंड किया है हालांकि वे उनका कानूनी खर्च भी उठा रहे हैं। दीपेंद्र ने कहा कि कामराज ने पिछले 26 महीनों में 5 हजार से ज्यादा डिलीवरी की हैं और 4.57 के साथ ही उनकी रेटिंग्स भी शानदार है। दीपेंद्र ने कहा कि वे इस मामले में सच्चाई जानने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।