अक्सर हम सभी अपने घरों में कुछ ऐसी चीजें देखते हैं जिन्हें हम बहुत कम उपयोगी एवं साधारण मान लेते हैं, जिस कारण हम उन्हें अपने घर से बाहर रख देते हैं या फिर उन्हें कचरे में डाल देते हैं। अक्सर हम अपने उपयोग किए गए सामग्रियों को थोड़ा भी तवज्जो नहीं देते परंतु अब अगर हम आपको यह बताएं कि आप जिन समान को साधारण एवं अनुपयोगी सोच कर फेंक देते हैं उनका मार्केट में खूब डिमांड है और उनकी कीमत भी बड़ी है।
आज के इस लेख द्वारा हम आपको यह बताएंगे कि ये कौन-कौन सी सामग्रियां हैं जो हमे बेकार लगती है परंतु मार्केट में इसका डिमांड है।
कुछ बहुत उपयोगी और कीमती चीज़े
आज के इस आधुनिक युग में हम कोई भी सामान घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं आपको जो समान ऑफलाइन नहीं मिलेगी वह आप ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है परंतु यह निश्चित है कि आपको अपने मनपसंद सामान ऑनलाइन अवश्य मिल जाएंगे। ऐसे में कुछ चीजें आप ऑनलाइन ऐसे भी स्क्रॉल करके देख लेते हैं जिन्हें आप बेकार समझते हैं और आपको यह लगता है कि इनका आपके लाइफ में कोई मोल नहीं है।
जलावन के बाद बची चूल्हे की राख
हम सब ने अपने घरों में चूल्हे पर बनने वाले खाना एवं चूल्हे में लगने वाली जलावनों को देखा होगा, खाना बनने के बाद जो राख बच जाता है उसका मार्केट में खूब डिमांड है। अगर आपके घर पर चूल्हा नहीं है फिर भी सर्दियों के मौसम में आपने आग जलते हुए तो देखा ही होगा एवं उससे बचने वाले राख भी। वैसे तो गांव में लोग इसका उपयोग बर्तन धोने के लिए करते हैं जिसके लिए उन्हें कोई रुपया चुकाना नहीं पड़ता। परंतु आप अगर यह चाहते हैं कि राख से बर्तन साफ करें तो इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। यह आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर “डिश वाशिंग ऐश पाउडर” लिखकर सर्च करने के दौरान मिलेगी। इस चूल्हे की राख की कीमत 100 या 200 सौ नहीं बल्कि किलोग्राम पैकेट का मूल्य 1000 रुपए है।
पशुओं के अपशिष्ट से बनने वाले उपले
आजकल के युग में लोग बेहतर आय प्राप्ति के लिए मवेशी पालन कर रहे हैं। ऐसे में लोग गाय, बकरी तथा भैंस को पालते हैं। उनके द्वारा निकले गए गोबर का उपयोग खेतों में उर्वरक के लिए किया जाता है। हालांकि इससे उपले का भी निर्माण किया जाता है जो जलावन के तौर पर उपयोग किया जाता है। जो लोग गांव से जुड़े हैं उन्हें गोबर के उपले के विषय में जानकारी होगी। इसकी कीमत ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर 2100 रुपए है।
चारपाई
अब आप यह बताइए कि आपके दिमाग में कभी यह ख्याल आया होगा कि यह चारपाई ऑनलाइन बिकेगी। गांव के अधिकतर घरों में आपको चारपाई देखने को मिल जाएगी। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर इसकी कीमत 23000 तक है।
मिट्टी
आजकल लोगों के बीच गार्डेनिंग का शौक अधिकतर देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोग अपने छत या फिर बालकनी में पौधों को लगाने के लिए मार्केट खरीद कर ले जा रहे हैं। अगर आप भी शौकीन है तो आप ऑनलाइन मिट्टी खरीद सकते हैं इसकी कीमत ढाई सौ रुपए है।
नारियल शेल
अक्सर हम सभी नारियल को छीलकर उसके शेल को बाहर फेंक देते हैं या जलावन के तौर पर उपयोग करते हैं। परंतु यह बेहद उपयोगी है। अगर आप इसके विषय में जानना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन सर्च करके जान सकते हैं। इसकी कीमत ऑनलाइन साइट पर 679 तय किया गया है।