ऐसा अक्सर होता है कि थोड़ी भी असावधानी के कारण कभी-कभी हमारा फोन पानी के अंदर चला जाता है और खराब भी हो जाता है। इस परिस्थिति में हमे यह समझ नहीं आता है कि क्या करें। लेकिन अपनी समझ से हल्की से टेक्निक का इस्तेमाल कर हम मोबाइल(Mobile) को पानी से होने वाले नुकसान (Water Damage) से बचा सकते हैं
ऐसे अनेकों मौके होते हैं जब हमें न चाहते हुए भी पानी मे जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में या फिर होली जैसे त्योहार में हम ना चाहते हुए भी पानी मे भीग ही जाते हैं और इस तरह हमारे फोन का खराब होने का चांस बढ़ जाता है।
मोबाइल में पानी घुसने पे घबराएं नही (Save phone from water damage)
अगर आपके फोन में पानी चला जाए तो आप इस स्थिति में बिल्कुल भी न घबराएं। ऐसे चीजों में धैर्य से काम लेने की जरूरत है। ज्यादा न घबराते हुए हमेशा फ़ोन को सुखाने के बारे में सोचना चाहिए। जल्दीबाजी में लोग गलत तरीका अपनाकर फोन को खराब कर लेते हैं। ऐसे में कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने फ़ोन को बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- आ गया सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला Bluetooth Speaker साथ मे Torch भी दाम और खूबियां हैरान कर देगी
पानी मे भीगते ही फ़ोन को बंद करना (Switch of phone when soaked in water)
अगर आपके फ़ोन में पानी चला गया है तो ऐसी स्थिति में तुरंत फ़ोन को बंद कर दें। कुछ लोग फ़ोन में पानी चले जाने के बाद तुरंत उसे ऑन करके चेक करने लग जाते हैं ऐसी स्थिति में आपका फ़ोन और ज्यादा खराब हो सकता है। फ़ोन में पानी चले जाने के बाद उसे ऑन करने से फ़ोन में शॉट सर्किट भी हो सकता है। जिससे फ़ोन पूरी तरह खराब हो सकता है। ऐसे में भलाई यही है कि फ़ोन को चेक करने की कोशिश नही करें।
पानी मे भीगते ही फोन की एक्सेसरीज को अलग करना (Remove phone accessories to avoid water damage)
फ़ोन को ऑफ करने के बाद इसके सभी एक्सेसरीज को अलग-अलग कर दें। फ़ोन के एक्सेसरीज मुख्यतःबैटरी,सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड होता है जिसे आप आपको पूरी तरह अलग-अलग करना है। इन सभी चीजों को एक सूखे तौलिये के सहायता से अलग करें। अलग करने से फायदा यह होगा कि अंदर घुसे पानी की निकासी यहां से भी हो पाएगी।
फोन भीगते ही पावर बटन का इस्तेमाल (Switch of phone to avoid water damage)
वहीं कई लोगों के फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी होती है ऐसी स्थिति में बैटरी निकाल कर ऑफ करने का विकल्प खत्म हो जाएगा। ऐसे में पावर बटन से फोन को बंद करना ज्यादा जरूरी है। नॉन रिमूवेबल बैटरी के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसलिए यह ध्यान रखें कि ऐसे फोन में पावर बटन का इस्तेमाल जितना जल्दी हो सके करना चाहिए। वहीं फोन की एक्सेसरीज को अलग करने के बाद उसके सभी पार्ट्स को सुखाना जरूरी है। इसके लिए आप तौलिए के साथ पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- 80 हजार का iPhone 13 अब मात्र 35990 रूपए में, ये कम्पनी दें रही बम्पर छूट, साथ में 6000 कैशबैक भी
फोन भीगते ही चावल का इस्तेमाल करें
ऊपर दिए गए सभी प्रक्रिया को करने के बाद आप ड्राइंग पाउच को खरीदकर फ़ोन को उसके अंदर डाल दें उसके सभी पार्ट्स को भी सूखने के लिए रख दें। यदि यह उपलब्ध नहीं है तो सबसे सरल तरीका है कि फोन को सूखे चावल में दबाकर रख दीजिए। चावल तीव्र गति से नमी को सोखता है। यह फोन का काफी पानी सोख लेगा।
सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल (Save phone from water damage)
फोन को सुखाने के लिए फोन ड्राइंग पाउच और चावल का उपयोग नहीं चाहते हैं तो सिलिका जेल पैक का भी आप उपयोग कर सकते हैं। इनमें नमी को सोखने की क्षमता चावल से अधिक होती है और इस जेल पैक को जूतों के डिब्बों में रखा जाता है। आप इसे आसानी से पहचान सकते हैं। यह फोन के अंदर का पानी निकालने में और अधिक फायदेमंद होगा।
सूखने में अधिक समय
चावल या सिलिका जेल पैक में आपको फ़ोन कम से कम 24 से 48 घंटे तक रखना है। जब फोन को आप इतने समय के बाद निकालेंगे तो इसे चार्जिंग लगा कर चेक करें कि यह चल रहा है या नही। अगर आपका फोन नही ऑन नही होता है तो विशेष परिस्थिति में इसे प्रोफेशनल के पास ले जाएं। इन सभी प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने फ़ोन को खराब होने से बचा पाएंगे और बेफिक्र होकर होली का आनंद भी उठा पाएंगे।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।