Home Technology

आ गया सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला Bluetooth Speaker साथ मे Torch भी दाम और खूबियां हैरान कर देगी

iGear Goldie Bluetooth Device

टेक्नोलॉजी (Technology) आज काफी आगे निकल चुकी है। आजकल लोग हर दिन कुछ ना कुछ नए-नए अविष्कार (Innovation) करके दुनिया को टेक्नॉलॉजी के माध्यम से और भी आसान कर रहे हैं। उसी क्रम में ऐसे ही कंपनी ने सोलर पैनल से चलने वाला ब्लूटूथ स्पीकर बना दिया।

iGear कंपनी ने Goldie एक विंटेज स्टार (Vintage Star) पोर्टवेल मल्टी फंक्शन (Portable Multifunction) ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth Speaker) को लॉन्च कर दिया है। यह ब्लूटूथ स्पीकर सोलर पैनल (Solar Pannel) यानी सूरज की रोशनी से चार्ज होता है और इसमें एक और फीचर्स भी जोड़ दिया गया है जो इस डिवाइस में इनबिल्ट टॉर्च भी दिया गया है जिससे लोगों को अंधेरे में रोशनी दे सकें।

यह ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth Speaker) भारत के बाजारों में मात्र ₹2000 में आसानी से मिल जाएगी। यह डिवाइस खरीदने पर लोगों को 1 साल फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलेगी और अगर ग्राहक इस ब्लूटूथ डिवाइस को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो वो amazon के अलावे igear.asia और क्रोमा के साइट पर खरीद सकते हैं। इस ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन कुछ इस प्रकार किया गया है कि आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को आउटडोर में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-80 हजार का iPhone 13 अब मात्र 35990 रूपए में, ये कम्पनी दें रही बम्पर छूट, साथ में 6000 कैशबैक भी

iGear Goldie कंपनी ने इस ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth Speaker) के अंदर 5 वाट का स्पीकर सिस्टम दिया है। इस इस ब्लूटूथ स्पीकर में आपको यूएसबी ब्लूटूथ माइक्रोएसडी और Aux-in जैसे फीचर्स भी दिया गया है जिससे आप इस ब्लूटूथ डिवाइस (Bluetooth Device) को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ साथ इस ब्लूटूथ डिवाइस में iGear Goldie कंपनी ने इसके अंदर 1200mAh की रिचार्जेबल बैटरी (Rechargeable Battery) भी दिया है जो कोई भी कन्वेंशनल माइक्रो यूएसबी चार्जर से आप चार्ज कर सकते हैं। और इसके साथ साथ अगर आप इस ब्लूटूथ डिवाइस को कहीं बाहर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस ब्लूटूथ डिवाइस को आप सोलर पैनल यानी सूरज की रोशनी से चार्ज करके आप इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं।

iGear Goldie कंपनी ने इस ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस के अंदर एक सोलर सेल्स का उपयोग किया है जिससे यह डिवाइस सूरज की रोशनी से आसानी से चार्ज हो जाता है और इससे आप कहीं भी और कभी भी इस डिवाइस को इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं।

Exit mobile version