Home Inspiration

घर का काम-काज करते हुए IAS बनने का सपना देखा और बिना कोचिंग लिए पास की UPSC: IAS Anukriti Sharma

ज्यादातर बच्चे बचपन में ही अपने परिवार तथा आस-पास के लोगों को देखकर अपने जीवन का लक्ष्य तैयार कर लेते हैं। कोई जन सेवा का यह चुनते हैं तो कोई देश सेवा का। प्रशासनिक सेवा में जाने वाले युवा अपने सपने को पूरा करने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास कर सिविल सर्विसेज ज्वाइन करने की तैयारी में जुट जाते हैं। इस बात की गवाही हर बड़े शहरों में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाने के नाम पर चल रहे कोचिंग संस्थान देते है, जहां हजारों युवा आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लेकर जाते हैं। – IAS Anukriti Sharma Prepare for UPSC exam with the help of internet without joining any coaching.

बिना कोचिंग के भी पास किया जा सकता है यूपीएससी की परीक्षा

ज्यादातर लोगों को एसा लगता है कि बिना किसी बड़े संस्थानों में एडमिशन लिए यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास नहीं की जा सकती है, हालांकि आईएएस अनुकृति शर्मा (IAS Anukriti Sharma) के अनुसार यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए किसी संस्थानों से जुड़ने की जरूरत नहीं होती। अनुकृति राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता सरकारी नौकरी में थे और उनकी मां कॉलेज में पढ़ाती थीं। अनुकृति का लक्ष्य सिविल सर्विसेज में जाना नहीं था, लेकिन वह कुछ बड़ा जरूर करना चाहती थी।

A house wife Anukriti Sharma became an IAS Officer.

अनुकृति अपने मौके को गंवाना नहीं चाहती थी

अनुकृति जब कॉलेज में पढ़ती थीं तब उनके कॉलेज के बाहर एक व्यक्ति चाय बेचता था। उसने अपनी बेटी की शादी महज 14 साल की उम्र में कर दी। यह जान कर अनुकृति को यह अहसास हुआ कि उन्हें किस तरह से विशेषाधिकार मिले हुए हैं और अगर उन्हें मौका मिला है तो वह उसे बिना कुछ किए गंवा नहीं सकतीं।

अनुकृति की पढाई का सफर

अनुकृति जयपुर के इंडो भारत इंटरनेशनल स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता से जियोलॉजिकल साइंसेज बीएसएमएस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किए। उसके बाद अनुकृति ने नेट भी क्रैक किया और पीएचडी पूरी कर यूएसए चली गईं। वहां से लौटने के बाद अनुकृति की शादी हो गई। भारत में ज्यादातर लड़कियां शादी के बाद अपने सपने को छोड़ घर संभालने में लग जाती हैं।

शादी के बाद की यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला

अनुकृति शादी के बाद यूपीएससी की परीक्षा देने का और सिविल सर्विसेज ज्वाइन करने का फैसला की। जहां महिलाओं के लिए गृहस्थी संभालना मुश्किल होता है वहीं अनुकृति घर संभालने के साथ हीं यूपीएससी की तैयारी भी करने लगी। तैयारी के दौरान अनुकृति को कई समस्या हुई, जैसे कि वह एक तो साइंस की स्टूडेंट थीं, इसके अलावा ना तो उन्हें संविधान, आईपीसी और आर्टिकल के बारे में कोई जानकारी थी और ना ही इतना समय था कि वह घर छोड़ कर किसी शहर में जाकर इसके लिए कोचिंग ज्वाइन कर सके। – IAS Anukriti Sharma Prepare for UPSC exam with the help of internet without joining any coaching.

यह भी पढ़ें :- मात्र 14 वर्ष में हो गई शादी, घर की जिम्मेदारियां निभाते हुए पास की UPSC, बनीं IPS अधिकारी: एन अंबिका

यूपीएससी की परीक्षा पास करने में लगा पांच साल का समय

अनुकृति का यूपीएससी का सफर आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने एक बार जो ठान लिया फिर उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। हालांकि यूपीएससी की परीक्षा पास करने में अनुकृति को एक या दो साल नहीं बल्कि पांच साल का समय लगा। अपने फाइनल अटेम्पट से पहले उन्होंने तीन बार मेंस लिखा था। हर बार उनके नंबर पहले से बेहतर रहे और इसी से उन्हें हिम्मत मिलती थी और वह दुबारा प्रयास करने में लग जाती थी। साल 2017 में अनुकृति यूपीएससी सीएसई परीक्षा के तीनों चरण पास करते हुए ऑल इंडिया 355वां रैंक प्राप्त किया।

138वां रैंक से हुई यूपीएससी की परीक्षा में सफल

सफल होने के बाद भी अनुकृति को यह विश्वास था कि वह और बेहतर कर सकती हैं। अब केवल उनके पास एक ही मौका था, लेकिन अनुकृति ने हिम्मत दिखाई और साल 2018 में अच्छी तैयारी के लिए उन्होंने ब्रेक लिए तथा 2019 में पांचवीं बार परीक्षा दी। इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और वह ऑल इंडिया 138वां रैंक प्राप्त कर आईएएस ऑफिसर बनी और अपने सपने को पूरा कर लिया।

इंटरनेट की मदद से कि अनुकृति यूपीएससी की तैयारी

अनुकृति यूपीएससी की तैयारी के दौरान किसी कोचिंग संस्थान को ज्वाइन करने के बजाए इंटरनेट की मदद ली। उन्होंने परीक्षा की जानकारी से लेकर अपने आंसर्स को टॉपर्स के आंसर्स से मैच करने तक के बारे में हर जानकारी इंटरनेट की मदद से ली। अनुकृति के अनुसार इंटरनेट से बड़ा गुरू और कोई नहीं। इसी की बदौलत वह बिना कोचिंग किए और बिना टेस्ट सीरीज ज्वाइन किए अपनी मंज़िल को पा गई। इंटरनेट पर आप किसी भी क्षेत्र की जानकारी हासिल कर सकते है। इसके अलावा अनुकृति मोटिवेशनल वीडियोज को भी कारगर मानती हैं।

इस तरह से लिखे मेंस की परीक्षा में उत्तर

अनुकृति परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कहती हैं कि अपने उत्तर सुंदर तरीके से लिखे जिसमें हेडिंग, सब-हेडिंग्स, बुलेट्स आदि सब कुछ दिया गया हो। साथ हीं कुछ प्वाइंट्स को हाइलाइट भी करें। इसके अलावा जो प्रश्न आपसे पूछा जाए सिर्फ उसी का जवाब दें कुछ और ना लिखे। उत्तर को बेहतर बनाने के लिए उत्तर के साथ डायग्राम्स, फ्लोचार्ट्स, एग्जाम्पल्स बनाए। ऐसे टिप्स को फॉलो कर आप मेंस में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है। – IAS Anukriti Sharma Prepare for UPSC exam with the help of internet without joining any coaching.

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version