Home Inspiration

बिहार की बेटी ने किया नाम रोशन, आरबीआई द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर बनी RBI अधिकारी

बिहार के युवकों ने अपनी काबिलियत और प्रतिभा से बिहार का नाम हमेशा उंचा किया है। इस बार भी बिहार (Bihar) की एक बेटी ने अपनी काबिलियत से बिहारवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।

Anuradha singh from patna becomes rbi officer

पटना (Patna) के दहियावां ब्लॉक की रहने वाली अनुराधा सिंह (Anuradha Singh) ने आरबीआई (RBI) द्वारा आयोजित परीक्षा में बेहतरीन अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है, जिसके बाद वह भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) के ग्रेड बी के अधिकारी पद के लिए चयनित हुई हैं।

यह भी पढ़ें :- 12वीं के गणित में 39 अंक, फिर भी अपने बैच के सबसे युवा जज बन सफ़लता का परचम लहराया: Adarsh Tripathi

अनुराधा ने CAT की परिक्षा में भी 99% अंकों के साथ सफलता हासिल कर पूरे देश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था। इसके अलावा अनुराधा को State Bank of India (SBI) में भी नौकरी करने का अवसर प्राप्त हुआ था, लेकिन वे इस नौकरी को ठुकरा कर अपनी मंजिल की ओर अग्रसित रहीं।

अनुराधा (Anuradha) शुरु से ही पब्लिक सेक्टर में कार्य करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने पूरे जोश और जुनून से तैयारी करती रहीं और आखिरकार अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लिया। उनकी इस कामयाबी से उनके परिवार के साथ ही बिहार भी उनपर गर्व की अनुभूति कर रहा है।

अनुराधा को उनकी सफलता की शुभकानाएं देने के आसपास के क्षेत्र के लोग भी घर पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version