Home Inspiration

Google की नौकरी छोड़ युवक ने पर्यावरण के लिए कदम उठाया, 39 झीलों और 98 तालाबों को पुनर्जीवित कर डाले

आज के इस बेरोजगारी भरी दौर में हर कोई एक सिक्योर नौकरी पाना चाहता है। हर पढ़े-लिखे युवा का सपना गूगल जैसे बड़ी कम्पनी में जॉब करना होता है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएगें, जिन्होंने नदियों और झीलों की साफ-सफाई और उनके पानी को बचाने के लिए अपनी गूगल की अच्छी-खासी नौकरी तक छोड़ दी। और अभी तक वे 14 राज्यों में पानी के करीब 93 स्रोतों को बहाल कर चुके हैं, जिसमे 39 झील और 48 तालाब शामिल हैं।

कौन हैं वह शख्स?

हम बात कर रहे हैं, चेन्नई (Chennai) के अरुण कृष्णमूर्ति (Arun Krishnamurthy) की, जिन्होंने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अपनी गूगल की नौकरी छोड़ दी और नदियों और झीलों की साफ-सफाई के काम में जुट गए।

बता दें कि, अरुण कृष्णमूर्ति का बचपन नदियों और तालाबों के बीच हीं गुजरा है और यही कारण है कि उन्हें नदियों तालाबों से ज्यादा लगाव है।

Arun krishnamurthy efi revives 39 lake and 48 pond
Arun Krishnamurthy (EFI)

ईएमआई नामक अपना एक संगठन शुरु कर किया एनवायरनमेंट के लिए काम

अरुण (Arun Krishnamurthy) ने जल संरक्षण हेतु वर्ष 2007 में EFI नामक अपना एक संगठन शुरु किया, जिसका मुख्य उद्देश्य जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करना है। बता दें कि, EFI का फुल फॉर्म एनवायरमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया(Environment foundation of india) है।

यह भी पढ़ें :-लोगों ने पैसे इकट्ठे कर एक आईलैंड को खरीद लिया और उसे एक देश घोषित कर दिया, आप भी ले सकते हैं नागरिकता

इस फाउंडेशन में जुड़े हैं सैकड़ों लोग

अरुण (Arun Krishnamurthy) ने इस फाउंडेशन की शुरुआत अकेले हीं की थी लेकिन धीरे-धीरे लोग इससे जुड़ने लगे और आज इससे जुड़ने वालें लोगों की संख्या सैकड़ों है। इससे जुड़े सभी लोग, लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए अलग-अलग राज्यों में मौजूद झीलों, नदियों और तलाब समेत हर उस जल स्रोत से कचरा, जानलेवा वनस्पति जैसे कांटेदार झाड़ियों और जलकुंभी आदि को निकाल कर इन्हें स्वच्छ बनाने का काम करते हैं। अरुण ने महज 35 साल की उम्र में हीं ईएमआई को एक ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

सरकार की अनुमति लेकर करते है जल निकायों की सफाई

अरुण (Arun Krishnamurthy) कहते हैं कि, वह जल निकायों की सफाई का काम केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर करते हैं। हालांकि इस काम के लिए उन्हें सरकार से कोई धन नहीं मिलता है, मगर वे इसकी अनुमति सरकार से लेकर करते हैं।

किए गए सम्मानित

साल 2012 में, अरुण (Arun Krishnamurthy) का पर्यावरण के प्रति प्यार और लगाव को देखते हुए ‘द रोलेक्स अवॉर्ड फॉर एंटरप्राइज’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version