Home Amazing Tricks

प्लास्टिक की थैली की जगह यूज कीजिए सब्जियों, गन्ने और सुपारी से बने बैग और प्रोडक्ट्स

Use Betal Nut, Vegetables And Sugarcane Bags Instead Of Plastic

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सरकार ने सिंगल प्लास्टिक यूज को पूरे भारत में वैन कर लिया है। यह कदम पर्यावरण में प्लास्टिक से हो रहे नुकसान को कम करना है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिसे आप प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं। ये चीजें कई प्रकार की चीजों से बनी होती है और यह दिखने में काफी खूबसूरत और मजबूत भी होती हैं। आईए जानते हैं विस्तार से…

हमारा ये अधिकार है कि हम अपने प्रकृति को साफ-सुथरा रखें ताकि इसकी खूबसूरती बरकरार रहे। इसके लिए ये आवश्यक है कि कोई भी काम प्राकृतिक के संतुलन को ध्यान में रखकर किया जाए। हालांकि प्लास्टिक के उपयोग को वैन किया गया है और इसके लिए जहां-तहां मुहिम भी चलाया जा रहा है। हालांकि आज ऐसे बहुत से प्रोडक्ट का निर्माण हो चुका है जो हमारे प्लास्टिक उपयोग को कम कर दे।

इसी कड़ी में आज के हमारे इस लेख में आप ये पढ़ेंगे और देखेंगे कि किस तरह थ्याजराज स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स (Thyajraj Sports Complex) में प्लास्टिक विकल्प मेला लगा हुआ है। यहां आपको ऐसे बहुत से प्रोडक्ट दिखेंगे जिनके निर्माण में प्लास्टिक का उपयोग नहीं हुआ है फिर भी ये प्लास्टिक की तरह काफी मजबूत है। ऐसे में आप इन चीजों को प्लास्टिक की जगह उपयोग कर सकते हैं।

सब्जियों से बैग बनाने वाली कम्पनी

यहां जिस बैग की बात हो रही है, ये सब्जियों द्वारा निर्मित किया गया है। सुनने में यह बात अजीब लगती है लेकिन यह सच है। ये हमारे पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभदायक है और इसका वजन भी काफी अच्छा है। वैसे तो ये देखने में प्लास्टिक की तरह ही दिखेगा लेकिन ये बायोडिग्रेडेबल है और ये कुछ ही दिनों में गल जाता है। इसमें आप लगभग 4 किलोग्राम तक वजन उठा सकते हैं। अगर ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप Sruthi C Sundaran कम्पनी से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। आप चाहे तो इसके विषय में हर जानकारी इसके वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। इसका वेबसाइट है www.liveogreen.com। इसका मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी बैंगलोर में है।

यह भी पढ़ें:-भारतीय वायुसेना के इतिहास में पहली बार: पिता और पुत्री ने एक साथ मिलकर उङाया विमान

सुपारी के पत्तो से बना प्रोडक्ट

यहां आप ये देख सकते हैं किस तरह विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण सुपारी के पत्तों से हुआ है। ये कार्य एवी प्रकृति प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हुआ है। ये कम्पनी सुपारी के पत्तो से चम्मच, कटोरी तथा अन्य प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करती है। यहां आपको बम्बू ब्रश तथा निम कॉम्ब भी मिलेगा जिसका उपयोग हमारे पर्यावरण के लिए लाभदायक होगा। ये कम्पनी कर्नाटक तथा कोयम्बटूर में है जहां इन प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है। यहां आप उनके कार्ड देखकर उनसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं साथ ही उनकी हर वेरायटी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।

वीडियो देखें:-👇👇

ऐसे होता है इंजेक्शन मोलडिंग के दाने का निर्माण

ये कम्पनी बायोक्राफ्ट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो नोयडा में है और ये उत्तराखंड बेस पर है। यहां इंजेक्शन मोल्डिंग के दाने का निर्माण किया जाता है जो बांस की मदद से बनता है। आपको इसके लिए किसी भी मशीन या डाई का बदलाव नहीं करना है बस आपको अपने इंजेक्शन होल्डिंग में दानों को इसमें डालना है और प्रोडक्ट का वैल्यू इंटर करना है। इससे जो भी प्रोडक्ट बनेगा वो मजबूत होगा और बायोडिग्रेडेबल भी होगा। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो www.IBANSS.com या फिर 981880283 नम्बर पर कॉल करके भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-क्लास में बच्चे नहीं आए पढ़ने तो प्रोफेसर ने अपनी सैलरी के लौटा दिए 23 लाख रूपए: मानवता की मिसाल

प्लास्टिक को रिसाइल कर बनते हैं बेहद खूबसूरत प्रोडक्ट

ये कम्पनी है इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोशिएशन में कार्यरत सचिन जयसवाल बताते हैं कि उनकी कम्पनी प्लास्टिक वेस (MLP ) पर कार्य करती है। उनके यहां प्लास्टिक को रिसाइकल कर टेबल कुर्सी और अन्य प्रोडक्ट बनाए जाते हैं जो बेहद खूबसूरत हैं। ये प्रोडक्ट 10-12 साल आराम से चलता है और काफी उजेबल भी होता है। अगर आप चाहे तो ये प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। sachinj@ipcaworld.co.in पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं और सारी जानकारी भी ले सकते हैं।

गन्ने के वेस्ट से बना प्रोडक्ट

ये कम्पनी इको वेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम की कम्पनी है जिसकी शुरुआत रिया मजूमदार सिंघल ने वर्ष 2010 में फंड किया था। ये कम्पनी गन्ने के वेस्ट से प्रोडक्ट का निर्माण करती है जिसके लिए कम्पनी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया है। उनके यहां टेबल वेयर की लगभग 40 प्रोडक्ट मौजूद है। अगर आप यहां कॉन्टेक्ट करना चाहते हैं तो www.ecoware.in पर जाकर आप उनसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

Exit mobile version