Home Stories

भारत के ये सबसे खूबसूरत गांव हैं, जिसे आप देखते रह जायेंगे : तस्वीर देखें

भारत को गांव का देश कहा जाता है राष्ट्र की 70% आबादी गांव में बसती है। हमारे देश में लगभग 6 लाख गांव है जिनकी खूबसूरती अपने आप अलग-अलग पैमाने रखती है। कहते हैं कि भारत के गांव में हमारी संस्कृति और पहचान खूब देखने को मिलती है आज हम ऐसे ही कुछ गांव के बारे में देखेंगे जिनकी खूबसूरती अविस्मरणीय है और जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

Beautiful Villages
1. Diskit Village, Ladakh

लद्दाख क्षेत्रों में बसा दीक्षित गांव बहुत ही खूबसूरत है . पहाड़ों के बीच बसा यह गांव दीक्षित मॉनेस्ट्री के लिए भी प्रसिद्ध है जिसका निर्माण 14वी शताब्दी में हुआ था। दीक्षित गांव नुब्रा घाटी के बीच बसा है यहां चिड़ियों की चहचहाहट आने वाले यात्रियों को अपनी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध कर देती है।

2.Landour ,Utrakhand

लान्दौर उत्तराखंड में बसा एक छोटा सा गांव है जहां लेखक रस्किन बॉन्ड का घर भी है । उत्तराखंड की पहाड़ीयों में बसा यह गांव आपको घाटियों की खूबसूरती से बीच मंत्र मुक्त करने के लिए काफी है। इस गांव से होकर लोग ट्रेकिंग के लिए जाते हैं और पहाड़ियों का लुफ्त उठाते हैं इस गांव का संबंध ब्रिटिश काल से भी है ,यहां ब्रिटिश काल के कुछ पुराने गिरजाघर मौजूद हैं जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं। यहां मौजूद केलोग चर्च , सेंट पॉल चर्च और मेथाडिस्ट चर्च ब्रिटिश काल के मौजूदा प्रमाण देते हैं

3.Malana , Himanchal Pradesh

मलाना को भारत का एक रहस्यमई गांव कहा जाता है गांव की खूबसूरती का अंदाजा यहां के इर्द-गिर्द बसे पहाड़ियों से आंका जा सकता है। यह गांव भारत के सबसे पुराने लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक नमूना है जिसका प्रमाण यहां अभी भी देखने को मिलता है। इस गांव के पास ऐसे अनेकों जगह हैं ,जो यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। विषेषकर चंद्रखनी पास, रहौल पास और जारी फॉल्स को देखने के लिए यहां पर्यटक दूर-दूर से आते हैं।

4.Nako Lahaul, Spiti

स्पीति वैली का नाको गांव एक बेहद खूबसूरत जगह है ,यह देखने में चंद्रमा की तरह लगता है। तिब्बत से सटे यह गांव तिब्बती संस्कृति से काफी प्रभावित है यहां बसा Tabo monetary 9 वीं शताब्दी में बना एक पौराणिक संरचना है जो यूनेस्को हेरिटेज साइट में भी अंकित है

5.Mawlynnong, Meghalaya

मेघालय की घाटी में बसे इस गांव को 2003 में भारत सरकार द्वारा सबसे स्वच्छ गांव की उपाधि प्राप्त है । यह गांव इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी प्रसिद्ध है । इस गांव में प्रवेश के साथ की आपको अद्भुत तरीके की साफ-सफाई देखने को मिलेगी . साथ ही यह गांव पूर्ण रूप से प्लास्टिक फ्री है यहां आते हुए पर्यटकों को खास हिदायत दी जाती है कि वह कचड़ा ना फैलाएं । इस गांव के हर कोने में डस्टबिन रखा गया है जिसको गांव वाले खुद साफ करते हैं।

अंजली पटना की रहने वाली हैं जो UPSC की तैयारी कर रही हैं, इसके साथ ही अंजली समाजिक कार्यो से सरोकार रखती हैं। बहुत सारे किताबों को पढ़ने के साथ ही इन्हें प्रेरणादायी लोगों के सफर के बारे में लिखने का शौक है, जिसे वह अपनी कहानी के जरिये जीवंत करती हैं ।

Exit mobile version