Home Social Heroes

भारतीय मूल की वनिता गुप्ता, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने मंत्रिमंडल में विशेष स्थान दिया

दो हफ्तों में अमेरिका की नई सरकार अपना पदभार संभालने वाली है। ऐसे में चुने गए राष्ट्रपति अपनी कैबिनेट बनाने में लगे हुए हैं। भारतीयों के लिए फक्र की बात है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अपने कार्यकाल में कई भारतीय – अमरीकियों (Indian – American) को विशेष पदभार सौंपा है। इसमें एक नाम वनिता गुप्ता (Vanita Gupta) का भी है जो एसोसिएट अटॉर्नी जनरल (Associate Attorney General) के लिए बाइडन द्वारा नामित की गई है। अगर सीनेट इसकी पुष्टि करता है तो वह इस पदभार को संभालने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी।

Vanita Gupta

कौन है वनिता गुप्ता ?

वनिता गुप्ता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मूल की है। वनिता के दादा फूल प्रकाश गुप्ता उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग (Uttar Pradesh Irrigation Department) के चीफ इंजीनियर थे। जानकारी के मुताबित, करीब 40 साल पहले वनिता के पिता राजीव लोचन अमेरिका चले गए थे। अब राजीव लोचन वहां पर एक बड़ी कंपनी के सीईओ हैं।

38 बेगुनाह लोगों को बेगुनाह करा के सुर्खियों में आई थी

वनिता गुप्ता सुर्खियों में तब आईं, जब उन्होंने लॉ स्कूल से सीधे निकलकर 38 लोगों की रिहाई में जीत हासिल की थी। इनमें से ज्यादातर लोग अफ्रीकी अमेरिकी थे, उन्हें टेक्सस के एक कस्बे में ड्रग के आरोपों में गलत तरीके से दोषी ठहराया गया था। इसके साथ ही गुप्ता ने उन्हें मुआवजे के तौर पर 60 लाख डॉलर भी दिलाए थे।

यह भी पढ़ें :- माँ अपने जन्मदिन पर अनाथों को खिलाती थी खाना, अब बेटी बेघरों के पेट भरने के लिए मुहिम चला रही है

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद अब बाइडन की टीम में

वनिता गुप्ता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former American president Barack Obama) टीम मेंबर भी रह चुकी हैं। ओबामा सरकार के दौरान वनिता प्रिंसिपल डिप्टी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल के पद पर थीं। साथ ही, वह यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के सिविल राइट्स डिवी जन की हेड भी रही हैं।

वनिता की इस कामयाबी की खबर पर अलीगढ़ के महावीरगंज और मानिक चौक इलाके में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

Exit mobile version