Home Gardening

बिहार बागवानी महोत्सव में भाग लेकर जीतिए 10,000 तक का इनाम, जानिए कौन और कैसे हिस्सा ले सकते हैं

बिहार सरकार द्वारा बागवानी फसलों की खेती को  प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इनमें से एक योजना है बागवानी महोत्सव.

बिहार के किसानों को बाग़वानी खेती के लिए प्रोत्साहन देने के लिए बिहार राज्य सरकार 25 से 27 फरवरी के दौरान राज्य में बाग़वानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है.  राज्य के पटना ज़िले में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के लिए सरकार ने राज्य के बाग़वानी करने वाले किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा. आसान भाषा में बात करे तो इस महोत्सव में फूलों तथा पौधों की प्रतियोगिता होगी.

कब आयोजित किया जाएगा बागवानी महोत्सव

कथित बागवानी महोत्सव बिहार बागवानी विभाग के द्वारा आयोजित की जाएगी. आयोजन का स्थान राज्य की राजधानी पटना होगी. आप ध्यान रखें कि यह आयोजन  दिनांक 25 से 27 फरवरी के दौरान किया जाएगा. महोत्सव आयोजन का समय  प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और आयोजन का स्थान  वीर कुंवर पार्क (हार्डिंग पार्क) निकट आर ब्लॉक, पटना होगा.

महोत्सव में लगेगी प्रदर्शनी

महोत्सव के माध्यम से बागवानी कृषि में राज्य के किसानों द्वारा किए गए मेहनत की झलक देखने को मिलेगी. जी हां राज्य के किसानों द्वारा की जा रही बागवानी फसलों की खेती का प्रदर्शन  किया जाएगा. जिसमें सामान्य रूप से उत्पादित सब्जी, पॉली हाउस में उत्पादित सब्जी, विदेशी सब्जी, मशरूम, मखाना, फल, विशिष्ट फल, शहद, पान के पत्ते, सदाबहार पत्ति अथवा फूल वाले पौधे (गमलों में) एवं जाड़ों में फूल वाले पौधे (गमलों में) शामिल किया गया है.

 कौन -कौन से लोग ले सकते हैं भाग

इस कथित बागवानी महोत्सव–सह–प्रतियोगिता में बिहार राज्य के सभी संबंधित और इच्छुक व्यक्ति जैसे –  पौध सामग्री उत्पादक नर्सरी प्रोपराईटर (निजी, सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी) एवं अन्य बागवानी इस -प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक कृषक/प्रतिभागी प्रत्येक वर्ग/शाखा में पंजीकरण करा सकता है, परन्तु किसी एक वर्ग के एक शाखा में एक कृषक/प्रतिभागी के द्वारा एक से अधिक पंजीकरण स्वीकार नहीं किए जाएँगे. प्रतियोगिता में मिलेंगे इतने धनराशि के पुरस्कार

इस प्रतियोगिता में 4 श्रेणी के  पुरस्कार रखे गये हैं-

प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रुपए

द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4000 रुपए

तृतीय पुरस्कार के रूप में 3000 रुपए

विशिष्ट पुरस्कार के रूप में 10,000 रुपए दिए जाएंगे

इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में सबसे अधिक संख्या में पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी को श्रेष्ठ बागवान 2022 घोषित किया जाएगा तथा उन्हें एक आकर्षक ट्राफी तथा विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए किसान भाई बिहार सरकार के इस http://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/ExhibitionsPublic.aspx को click कर Apply कर सकते हैं और वहां से सारी जानकारी हासिल कर सकते  है.

The Logically, कृषि और संबंधित खबरों को सामने लाने के लिए प्रयासरत है. उम्मीद है कि इस लेख से किसान बंधुओं को कुछ सहायता अवश्य मिलेगी.

संध्या इतिहास से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और लेखनी में काफी सक्रिय हैं। अभी तक संध्या अनेकों प्रतिष्टित मीडिया चैनलों के साथ काम कर चुकी हैं, समाजिक मुद्दों पर अपनी मजबूत पकड़ रखने के कारण अब वह The Logically के साथ सकारात्मक खबरों को लिख रही हैं।

Exit mobile version