Home Breaking News

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का भारत दौरा, भव्य स्वागत और वार्ता से हुए गदगद, तारीफों के बांधे पुल

British Prime Minister Boris Johnson On Visit To India

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2 दिन के भारत दौरे पर आए। जब बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर आए तो उन्हें गुजरात में उन्हें काफी खास तरीके से स्वागत किया गया। यह देख कर बोरिस जॉनसन भारत की खुलकर तारीफ करने लगे और वह खुद को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जैसा महसूस कर रहे थे।

बोरिस जॉनसन से जब भारत दौरे पर आए। तो इनका स्वागत गुजरात में काफी खास तरीके से किया गया। यह देखकर वह भारत को तारीफों के पुल बांधने लगे। और बोरिस जॉनसन ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खास दोस्त बताते हुए दोनों देशों के रिश्ते को काफी मजबूत करने की बात कही। बोरिस जॉनसन ने दोनों देशों के द्विपक्षीय यात्रा के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में खुलकर तारीफ किए। उन्होंने यही कहा कि हमें गुजरात में इस तरीके से स्वागत किया गया कि हम खुद को अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर मान बैठे हैं। इसके साथ-साथ गुजरात के अहमदाबाद में हमारे पोस्टर चारों तरफ लगे हुए थे। यह देखकर हम काफी अचंभित हो गए। बोरिस जॉनसन ने गुजरात के वडोदरा के हलोल में JCB कंपनी की नए यूनिट का उद्घाटन भी किया। JCB के इस यूनिट में बुलडोजर समेत और भी कई उपकरण बनाए जाएंगे। JCB कंपनी ब्रिटिश मूल की कंपनी है और यहां भारत में छठा प्लांट लगाया गया है। JCB की इस प्लांट को लगाने में लगभग 650 करोड़ रुपए की लागत लगी है।

बोरिस जॉनसन ने कहा कि जब भारत और ब्रिटेन दोनों चुनौतीपूर्ण हालत में दोनों देश एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे। बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों देशों को लेकर काफी सारी अहम बातें हुई। इसमें दोनों देशों के बीच सुरक्षा साझेदारी बढ़ाने के बारे में बात हुई। इसके साथ-साथ फाइटर जेट तकनीक को लेकर और भी अन्य कई हम फैसले पर बात की गई।

बोरिस जॉनसन ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि हमने कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए भारत की बनाई हुई वैक्सीन को अपने बाजुओं पर लगाया। इसके लिए हम भारत को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से यूक्रेन और रुस दोनों देशों के बीच चल रहे कई दिनों से युद्ध के बारे में भी जिक्र किया। नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन से इस यूक्रेन और रुस युद्ध को समस्या को समाधान करने के लिए राजनयिक तरीकों को अपनाने के लिए काफी जोर दिए। नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता लेकर काफी बातें हुई।

बोरिस जॉनसन साबरमती आश्रम पहुंच कर महात्मा गांधी के तस्वीरों पर माल्यार्पण किया उसके बाद उन्होंने चरखा चलाकर सुत भी काटे। फिर जिन्होंने भारत के उद्योगपति गौतम अडानी से भी मुलाकात किए। बोरिस जॉनसन को महात्मा गांधी के शिष्या मेडिलिन स्लेड की ऑटो बायोग्राफी “द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज” सावरमती आश्रम के ओर से एक तोहफा भी दिया गया। महात्मा गांधी की यह दो किताबें मे से एक है। महात्मा गांधी का या किताब कभी पब्लिश की ही नहीं गई।

यह भी पढ़ें:-अगले 6 दिन तक आसमान में दिखेगा दिवाली सा नजारा, हर घंटे 10-15 उल्का पिंडों की होगी बारिश

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यह भारत यात्रा काफी अहम और खास बताई जा रही है। इस यात्रा से बोरिस जॉनसन काफी खुश नजर आ रहे हैं। बोरिस जॉनसन खास तरीके से स्वागत को देखकर भारत को धन्यवाद किया।

Exit mobile version