Home Amazing Tricks

करी पत्ता स्वास्थ्य के लिए है बेहद फायदेमंद, इसके लेप और रस से दूर हो जाती है ये 5 शारीरिक समस्या

अगर लोगों को अपने भोजन को स्वादिष्ट और रंगीन बनानी हो तो वे करी पत्ता का उपयोग करते हैं। वैसे ये करी पत्ता सिर्फ भोजन के लिए हीं नहीं, बल्कि अन्य समस्याओं से भी निजात दिलाने में काफी कारगर सिद्ध होता है। करी पत्ता में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, आयरन, विटामिन सी एवं फास्फोरस मौजूद होता है। ये पोषक तत्व हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। अगर आप इसके लेप का उपयोग करते हैं तो ये आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है एवं बहुत सी समस्याओं से निजात दिलाता है।

आज की हमारी यह पेशकश करी पत्ते के इस्तेमाल से जुड़ी है, जो आपके सेहत के लिए काफी लाभदायक है। तो आइए जानते हैं इसके उपयोग से आपके सेहत को क्या-क्या लाभ मिलने वाला है? एवं आप इसका इस्तेमाल किस तरीके से करें?

Curry leaves remove these five body problems

काटे कोई कीड़ा तो करें करी पत्ता का उपयोग

हम सब ने यह अवश्य हीं देखा होगा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई कीड़ा काट ले तो उन्हें काफी परेशानी होती है। ऐसे में अगर आप इस परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो कड़ी पत्ता इसमें कारगर सिद्ध होता है। इसके लिए आपको करी पत्ता की जड़ से छाल को अलग करना पड़ेगा और फिर उसे पीसकर लेप तैयार करनी पड़ेगी। अब आप इस लेप को उस जगह पर लगा सकते हैं जहां कीड़े ने काटा है। इस लेप से कीड़े काटने के दर्द से काफी राहत मिलेगी साथ ही सूजन भी खत्म होगा। -Benefits Of Curry Leaves

दाद-खाज-खुजली से मिलेगी राहत

हम सब ने यह देखा है कि अक्सर लोग दाद-खाज- खुजली से काफी परेशान रहते हैं। इस समस्या में कड़ी पत्ता उनलोगों की काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको कड़ी पत्ता के रस को एक कटोरी में रखना पड़ेगा एवं उसमें नींबू के रस को मिश्रित करना पड़ेगा। अब आप इस लेप को उस जगह पर लगा सकते हैं जहां पर खुजली है। इसके लेप से आपको काफी राहत मिलेगी एवं दाद की समस्या खत्म हो जाएगी। -Benefits Of Curry Leaves

मुंह से सम्बंधित परेशानी में करेगा मदद

अक्सर गलत खान-पान के कारण लोगों के मुंह में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो करी पत्ते का काढ़ा तैयार करें एवं फिर उसके गरारे ले। ऐसे में आप छाले की समस्या से निजात पा सकते हैं। यह मसूड़ों की समस्या में भी काफी कारगर सिद्ध होता है। -Benefits Of Curry Leaves

यह भी पढ़ें :- कब्ज, गठिया और फटी एड़ियां समेत कई तरह के बिमारियों से मिलता है छुटकारा, जानिए अरंडी के तेल के 15 फायदे

सिर दर्द में करता है मदद

कड़ी पत्ता आपकी सिर दर्द में काफी सहायता कर सकता है। इसके लिए आपको कड़ी पत्ते के फूलों को पानी के साथ पीसकर लेप तैयार करना होगा एवं फिर उसे अपने सिर पर लगाना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो सिर का दर्द मिनटों में खत्म हो सकता है। -Benefits Of Curry Leaves

बाल झड़ने की समस्या से पाएंगे निजात

आजकल हर किसी के पास बाल झड़ने की समस्या
है। कड़ी पत्ता बाल झड़ने की समस्या में भी काफी कारगर सिद्ध होता है। आप कड़ी पत्ता को पीसकर उसमें छाछ मिलाकर बालों की जड़ों एवं त्वचा पर लगाएं तो इससे बाल का झड़ना बंद हो जाएगा। अगर आप रूसी की समस्या से भी परेशान हैं तो कड़ी पत्ता का लेप इसमें काफी कारगर सिद्ध होता है। अगर आप चाहे तो कड़ी पत्ता को तिल के तेल में पकाकर सिर की मालिश कर सकते हैं इससे भी बाल का झड़ना कम हो जाएगा। -Benefits Of Curry Leaves

हमें उम्मीद है कि करी पत्ता की विशेषता एवं उसके उपयोग के बारे में हमने अपने पाठकों को इस लेख द्वारा बता दिया है। अब आप भी करी पत्ता उपयोग कर अन्य समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

Exit mobile version