Home Technology

ईंट और पत्थर से बना दिया देसी कूलर, इस बन्दे की जुगाड़ की कोई जोड़ नही

हमारा भारत (Bharat) एक ऐसा देश है, जहां के लोग जुगाड़ में मामले में सबसे आगे है। अगर दुनिया मे जुगाड़ के मामले में कोई प्रतियोगिता होती तो हमारा भारत को उसमे सफलता के लिए पहला अवार्ड मिलता। यहां के युवा जुगाड़ तकनीकी के जरिये ऐसा आविष्कार कर देते है कि, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते है। आज हम एक ऐसे ही जुगाड़ के बारे बताने वाले है, जिसको जानकर आपको भी हैरानी होगी। ― Video of Jugaad Cooler, Who made from bricks and cement.

जुगाड़ तकनीकी के जरिये युवक ने बनाया ईट तथा सीमेंट से कूलर

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ने ईट तथा सीमेंट के मदद से एक ऐसा कूलर (Cooler) का निर्माण किया है, जो बिल्कुल देखने मे प्लास्टिक तथा लोहे के कूलर जैसा है, जिसमे एक पंखा लगा हुआ है और तेजी के साथ वह कूलर हवा फेके जा रहा है। इस कूलर की टंकी सीमेंट से बनी है तथा बॉडी ईट से। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है तथा लोग इस वीडियो को देखकर इसकी बनावट के बारे में जानकर तारीफ करते हुए नही थक रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही जानना चाहता है कि इस कूलर को बनाने वाले शख्स ने इसको बनाने के लिए किस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। ― Video of Jugaad Cooler, Who made from bricks and cement.

कूलर बनाने की पूरी प्रक्रिया वीडियो में देखें –

वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने किया शेयर तथा कैप्शन में लिखी मजेदार बातें

इस हैरान कर देने वाली वीडियो को देखकर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने भी खुद को रोक नही पाया। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’कूलर बनाने वाले को #LG aur #BlueStar Company वाले ढूंढ रहे हैं।’ जिसके बाद इस वीडियो पर सैकड़ो व्यूज मिल चुके है।

निधि बिहार की रहने वाली हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी बतौर शिक्षिका काम करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही निधि को लिखने का शौक है, और वह समाजिक मुद्दों पर अपनी विचार लिखती हैं।

Exit mobile version