Home Inspiring Women

महज़ 12 साल की उम्र में शादी हो गई, घर खर्च चलाने के लिए झाड़ू पोंछा करती थी: भारत सरकार ने पद्मश्री से नवाजा

पद्म श्री विजेता दुलारी देवी की कहानी बहुत हीं संघर्ष भरी है. वह बिहार के मधुबनी जिले के राटी गांव की रहने वाली हैं. दुलारी राजनगर प्रखंड अत्यंत ग़रीब मल्लाह परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

ग़रीबी से लड़ती और पेंटिंग्स करती दुलारी देवी ने शायद ही कभी सोचा होगा कि उनका यह संघर्ष उन्हें देश का चौथा सर्वोच्च सम्मान ‘पद्म श्री’ दिलाएगा.

Dulari Devi painter

12 साल की उम्र में शादी और सात साल बाद मायके वापस लौट आई

महज़ 12 साल की छोटी सी उम्र में उनकी शादी कर दी गई थी लेकिन जन्म जन्मांतर के लिए बांधा गया यह बंधन मात्र सात साल में हीं टूट गया. शादी के सात साल बाद 6 महीने की बेटी की मौत के दुख के साथ दुलारी मायके वापस लौट आईं. पढ़ी लिखी तो थी नहीं इसलिए अपना गुजर बसर करने के लिए लोगों के घर में झाड़ू-पोछा करना शुरू की.

यह भी पढ़ें :- लोगों ने डायन कह इन्हें गांव से निकाल दिया था, 62 साल की उम्र में भारत सरकार ने पद्मश्री से नवाजा

मिथिला पेंटिंग के मशहूर आर्टिस्ट कर्पूरी देवी से मुलाक़ात

उसी वक्त उन्हें मिथिला पेंटिंग के मशहूर आर्टिस्ट कर्पूरी देवी के घर झाड़ू-पोंछा करने का काम मिल गया। फिर क्या… कर्पूरी देवी के संपर्क में आने के बाद दुलारी देवी का जीवन हीं बदल गया. अपने खाली समय में वह अपने घर-आंगन को ही माटी से पोतकर और लकड़ी की ब्रश बनाकर मधुबनी पेंटिंग से सजाने लगीं.

सात हजार मिथिला पेंटिंग बना चुकी दुलारी की अब्दुल कलाम ने तारीफ़ की और नीतीश कुमार ने आमंत्रित किया

दुलारी देवी अबतक सात हजार मिथिला पेंटिंग बना चुकी हैं. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी उनके कलाकारी की तारीफ़ कर चुके हैं. इतना हीं नहीं बिहार की राजधानी पटना में जब बिहार संग्रहालय का उद्घाटन हुआ तो तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुलारी देवी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था. वहां कमला नदी की पूजा पर इनकी बनाई एक पेंटिंग भी है.

किताबों में दुलारी देवी

गीता वुल्फ की पुस्तक ‘फॉलोइंग माइ पेंट ब्रश’ और मार्टिन लि कॉज की फ्रेंच में लिखी एक पुस्तक में भी दुलारी की कहानी लिखी गई है. इग्नू (IGNOU) के मैथिली पाठ्यक्रम में भी उनकी पेंटिंग्स ने अपनी जगह बनाई है. ‘सतरंगी’ नामक पुस्तक में भी उनकी बनाई पेंटिंग है.

2012-13 में राज्य पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी दुलारी देवी अब पद्म श्री से सम्मानित होने वाली हैं. पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि ऐसे कलाकार भी पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाले लिस्ट में हैं.

4 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version