Home Technology

Komaki DT 3000: सिंगल चार्ज में 200 KM और 90 Kmph की स्पीड वाली धांसू स्कूटर हुई लांच

E scooter Komaki dt 3000

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electronic Two Wheeler) बनाने वाली फेमस कंपनी कोमाकी ने 26 मार्च को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki DT 3000 को बाज़ार में उतारने की घोषणा की। कंपनी का कहना हैं की यह स्कूटर मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार टक्कर देने वाला होगा। इस E scooter की दिल्ली में एक्सशोरूम (Exo showroom) कीमत 1,15,000 रुपये है। यह स्कूटर कंपनी की सभी डीलरशिप में उपलब्ध है।

सिर्फ सिंगल चार्ज में 180-220 किलोमीटर तक माइलेज

कोमाकी ने इस साल तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च किया है। बता दे इससे पहले रेंजर (Ranger) और वेनिस (Venice) जैसे टू व्हीलर से कंपनी काफ़ी चर्चित हुई। इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki DT 3000 में 3000 वॉट का बीएलडीसी मोटर (BLDC motor) लगा है। साथ ही स्कूटर में 62V52AH की बैटरी मौदूद है. एक बेहद खास बात यह है कि DT 3000 सिंगल चार्ज में 180-220 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा है.

यह भी पढ़ें :- Realme लॉन्च करने जा रही बहुत सस्ता स्मार्टफोन, 5000 mAh बैट्री के साथ 4GB रैम, कीमत चौंकाने वाला

ई-स्कूटर की फोटो जारी नहीं की

हालांकि कंपनी ने अभी इस ई-स्कूटर की फोटो जारी नहीं की है। इसलिए आपको अगर आप इस ई-स्कूटर में रुचि रखते हैं तो आपको डीलरशिप में जाकर इसका लुक और बाकी चीजें देख सकते हैं। कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा का कहना है कि भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त सपोर्ट मिलने के बाद, हम एक बार फिर डीटी 3000 हाई-स्पीड स्कूटर को साथ लाकर उनका दिल जीतने आए हैं। इस सेगमेंट में वे बेजोड़ व्हीकल की सवारी करेंगे, क्योंकि DT 3000 को 3000 वॉट BLDC मोटर फिट की गई है और 62V52AH की पेटेंट लिथियम बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसमें 12 से भी ज्यादा मॉडर्न फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई हैं.

एक बार फिर उतरेगा ई-स्कूटर बाज़ार में

जैसे जैसे आय दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहें है इसका पूरा फायदा ई-व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को होता दिख रहा है। इसी के अब कस्टमर्स भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर दिलचस्पी दिखाते नज़र आ रहे है। भारत में ऐसी कई बड़ी या छोटी कंपनियां या स्टार्टअप्स इस सेगमेंट में अपना हाथ आजमा रही हैं। हाल में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च हुए हैं। बीते कुछ समय पहले ही ओकिनावा (Okinava) ने भी एक नया स्कूटर ओखी-90 को लॉन्च किया।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version