Home Technology

पेट्रोल के खर्च से मिलेगी राहत, यह बाइक सिंगल चार्ज में चलती है 100 KM: चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नही

बढ़ते पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों को देखते हुए तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद की इलेक्ट्रिक वीकल कंपनी ” Atumobile प्राइवेट लिमिटेड” ने एक इलेक्ट्रिक बाइक लंच किया है, जिसको चलाने के लिए पेट्रोल तथा डीजल की जरूरत नही रहेगी। इस बाइक को चार्ज करके चलाया जाएगा। इस बाइक का नाम atum 1.0 है। इस बाइक को चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस तथा कोई रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नही है

‌यह बाइक (atum 1.0) 1 बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की दूर तय कर सकती है :-

‌कंपनी के मुताबिक, यह बाइक (atum 1.0) 1 बार में चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की दूर तय कर सकती है तथा यह इलेक्ट्रिक बाइक 2 साल की बैटरी वारंटी के साथ आती है। इस बाइक को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसको कही भी ले जाया जा सकता है। इस बाइक को भारतीय युवाओं को ध्यान में रखके तैयार किया गया है। इस बाइक की बेस प्राइस 50,000 रुपए रखी गई है।

Electric bike which runs 100 km on single charge



‌कहीं भी चार्ज किया जा सकता है यह बाइक (atum 1.0) :-

‌कंपनी के मुताबिक, इस बाइक (atum 1.0) को कहीं भी रखके चार्ज किया जा सकता है तथा इसमे लाइटवेट पोर्टेबल बैटरी पैक दिया गया है,जिसका वजन 6 किलोग्राम है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़ें :- IIT कानपुर ने भारतीय सेना के लिए महज़ 4 किलो का हेलीकॉप्टर बनाया है, जो दुश्मनों को ढूंढ निकलेगा


‌मात्र 7 से 10 रुपये में इस बाइक (atum 1.0) के मदद से आप 100 किलोमीटर की दूरी कर सकते है तय :-

‌कंपनी के अनुसार, इस बाइक (atum 1.0) के मदद से 7 से 10 रुपये में आप 100 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकते है परंतु आम बाइक से इसी दूरी को तय करने में 80 से 100 रुपये तक लग सकते है।

‌बाइक (atum 1.0) के फीचर्स पर नजर घुमाये

‌इस बाइक (atum 1.0) में आपको 20X4 हैवी टायर्स, इंडीकेटर्स, आरामदायक सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट जैसी फीचर्स देखने को मिल सकती है।

‌तेलंगाना स्थित ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इस बाइक (atum 1.0) को तैयार किया गया है। यह कंपनी प्रतिवर्ष 15,000 बाइक का उत्पादन कर सकती है। 

निधि बिहार की रहने वाली हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी बतौर शिक्षिका काम करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही निधि को लिखने का शौक है, और वह समाजिक मुद्दों पर अपनी विचार लिखती हैं।

Exit mobile version