Home Technology

किसान ने बनाई Electric Car, एक बार चार्ज करने पर 300 KM तक चलेगी

एक तरफ जहां देश में आम आदमी को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ रही है। ऐसे में एक किसान ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये एक इलेक्ट्रिक कार का आविष्कार किया है, जो एक बार चार्ज होने पर 300 किलोमिटर की दुरी तय कर सकती है।

Farmer from Odisha makes Electric Car

कौन है वह किसान?

ओड़िशा (Odisha) राज्य के मयुरभंज जिले के किसान सुशील अग्रवाल (Sushil Agrawal) ने इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का निर्माण किया है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस कार को लॉकडाउन के दौरान बनाना आरंभ किया था, जो अब जाकर संपन्न हुई है।

बैटरी सौर उर्जा से होती है चार्ज

जानकारी के अनुसार, सुशील ने इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) में 850 वाट की एक मोटर का प्रयोग किया है, जो 100AH/54 Volts की बैटरी की सहायता से चलती है। इसकी विशेष बात यह है कि इसकी बैटरी सौर उर्जा से चार्ज होती है, और इसे फुल चार्ज होने में लगभग साढ़े आठ घंटे का समय लगता है। ऐसे अद्भूत नवाचार (इलेक्ट्रिक कार) Electric Car के निर्माण में सुशील ने यूट्यूब, दो मैकेनिक और दोस्त की सहायता ली।

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच जिस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ रही है, ऐसे में सुशील द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। यदि देखा जाये तो यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, जब कोई किसान ने अनोखा नवाचार पेश किया हो। इससे पहले भी मयूरभंज के ही एक किसान माहुर टिपिरिया ने बगी बांस की बल्लियों और बेकार पड़ी प्लास्टिक से एक पम्पिंग सेट बनाया, जिससे प्रयोग से सिंचाई सरल हो सकती है।

The Logically ऐसे किसानों के हुनर को नमन करता है, जो ऐसे अनूठे आविष्कार को जन्म दे रहे हैं।

Exit mobile version