Home Gardening

कम लागत में स्वच्छ वातावरण और पॉजिटिविटी के साथ खूबसूरती में भी चार चांद लगाएंगे ये खास इनडोर पौधे

एक समय था जब लोग घर की छतों पर या जगह होने पर गार्डन में पेड़ पौधे लगाना पसंद करते थे लेकिन अब तो कमरों में भी इनडोर प्लांट्स लगाने का चलन है। ये पौधे खूबसूरत होने के साथ वातावरण को भी शुद्ध रखते हैं। आसपास हरे भरे पौधे होने के कारण नकारात्मकता तो दूर होती ही है बल्कि मन भी शांत रहता है। आइए जानते घर में लगाए जाने वाले खास इनडोर प्लांट्स (Indoor plants) के बारे में जो आसानी से कही भी मिल जाएंगे।

1.पीस लिली

आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अगर आप कोई पौधा (Air purifying plants) तलाश रहें हैं तो पीस लिली (Peace lily) बेहतर चॉइस है। ये दूषित हवा में पाई जाने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन जैसी जहरीली गैसों को ख़त्म और बेअसर कर सकता है।

2. स्नेक प्लांट

यह पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिन जैसे फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को बाहर करता है और साथ ही हवा में से नमी और ऑक्सीजन को भरता है। स्नेक प्लांट (Snake plant) आकार में लंबे और सुंदर होते हैं।

3. एरेका पाम

एरेका पाम (Areca palm) आपके घर में सुंदरता को तो जोड़ता ही है साथ ही हवा से विषैले तत्वों को ख़त्म करने के लिए अद्भुत है। यह पौधा हवा से कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड, ज़ाइलीन और टोल्यूनि जैसी जहरीली गैसों को अवशोषित करता है।

टाॅप 10 इंडोर प्लांट्स के बारे में जानने के लिए देखें यह विडियो

4. स्पाइडर प्लांट

कई अध्ययनों के अनुसार, स्पाइडर पौधे (Spider plant) हवा से फॉर्मल्डिहाइड को हटाने की क्षमता होती है और यह हवा से हानिकारक दूषित पदार्थों को भी निकालता है, जैसे कि अमोनिया और बेंजीन।

5. मनी प्लांट

मनी प्लांट (Money plant) हवा में रासायनिक गैस जैसे टोल्यूनि, बेंजीन, फॉर्मलाडेहाइड, ट्राइक्लोरोइथीलीन और ज़ाइलीन जैसी गैसों को खत्म करता है। कई लोग इसे लकी प्लांट भी मानकर अपने घरों में लगाते हैं।

Exit mobile version