Home Gardening

अपने घर के गमले में इस तरह लगाएं मोगरे का पौधा, पूरा घर हो जाएगा खुशबूदार

वैसे तो हर फूल का अपना एक अलग हीं महत्व है, लेकिन मोगरा की एक अलग हीं विशेषता है। हमारे देश में मोगरा (Mogra) बहुत प्रसिद्ध है। ये हर अवसर और पूजा-पाठ में शामिल होता है। यह सिर्फ खुशबूदार हीं नहीं होता, बल्कि इसमें बहुत से औषधीय गुण भी समाहित होते हैं। अगर आपको त्वचा या फिर बाल से जुड़ी कोई परेशानी है तो यह उसमें कारगर सिद्ध होता है। साथ हीं यह एक प्राकृतिक डियोड्रेंट भी है। आज हम आपको इस लेख द्वारा यह जानकारी देंगे कि किस तरह मोगरे के पौधे को गमलें में आसानी से लगाकर घर को सुगन्धित बनाने के साथ औषधीय तौर पर उपयोग किया जाए।

बाल और त्वचा के लिए होता है लाभदायक

अगर आप मोगरे के पौधे को नारियल के तेल में मिलाकर लगाते हैं तो त्वचा संबंधी बीमारी से निजात पा सकते हैं। आप चाहे तो रात में मोगरे के फूल को पानी में डालकर छोड़ दें और सुबह इससे बालों को धोए तो आपके बाल काफी सॉफ्ट और स्ट्रांग भी होंगे। महिलाएं अपने बाल को आकर्षक बनाने के लिए इसके गजलें को बालों में लगाती हैं। यह इतना सुगन्धित होता है कि अगरबत्ती के निर्माण में इसका उपयोग किया जाता है। -How to grow mogra plant in pots

Grow Mogra plant at home

इस तरह लगाएं मोगरे को अपने गमलें में

मोगरे को नर्सरी से खरीदकर इसकी कटिंग आसानी से किया जा सकता है। मोगरे में हाथी मोगरा, बट मोगरा एवं इसके कुछ और प्रकार भी है जो अधिक प्रचलित है। यदि आप इसे नर्सरी से खरीदते हैं तो इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि इसमें फूल लगे हुए हो। आप अपने गमले में 7-8 टहनी को लगाकर उसकी देखभाल करें। 2 माह के अंदर इसकी जड़ है विकसित होंगी और फिर आप इसे अलग-अलग गमले में लगा सकते हैं। इसके बेहतर ग्रोथ के लिए हार्मोन पाउडर का भी उपयोग होता है। -How to grow mogra plant in pots

यह भी पढ़ें :- आप इन हैक्स के माध्यम से अपने मुर्झाए और मरते हुए पौधों में जान फूंक सकते हैं: जान लीजिए ये हैक्स

इस मौसम में लगाएं मोगरा

अगर आप मोगरे के पौधे को लगा रहे हैं तो इसके लिए मार्च से लेकर जुलाई तक का महीना बहुत हीं सही माना जाता है। क्योंकि गर्मियों के मौसम में इसमें अधिक फूल लगते हैं जैसे ही बारिश का मौसम प्रारंभ होता है फूल कम होने लगते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपने जिस गमले में पौधे को लगाया है उसे प्रतिदिन लगभग 2 घंटे धूप अवश्य लगनी चाहिए। -How to grow mogra plant in pots

इस तरह करें मिट्टी का निर्माण

अगर आप पौधे को गमले में लगा रहे हैं तो इसके लिए लगभग 12 इंच का गमला लें। वहीं इसमें 80 फीसदी बगीचे की मिट्टी, पुराने गोबर के उर्वरक एवं 20 फीसदी वार्मिंग कंपोस्ट का उपयोग कर मिट्टी का निर्माण कर लें। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि मिट्टी अधिक कड़ी ना हो क्योंकि मिट्टी नरम रहेगी तो पौधे का विकास आसानी से होगा। गमले में आप जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम का इस्तेमाल करें। -How to grow mogra plant in pots

यह भी पढ़ें :- गार्डेनिंग के लिए कैसे और किस तरह की मिट्टी तैयार करें, पढ़िए यह खास पेशकश

केमिकल युक्त रसायन का करें छिड़काव

इस पौधे में कभी-कभी टरमाइट लग जाते हैं जिस कारण पौधे को हानि पहुंचती है। टरमाइट से बचाव के लिए आप इसपर क्लोरो फायर फोर्स रसायन का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इस पर जैविक उर्वरक फायदेमंद सिद्ध नहीं होता। इसके लिए आप 1 लीटर पानी में 5 बूंद रसायन को मिलाकर पौधे में दें। 10 दिनों तक आप पौधे पर इस रसायन का छिड़काव करते रहे तो आप का पौधा हरा-भरा और स्वस्थ हो जाएगा। -How to grow mogra plant in pots

इस तरह रखें ध्यान

आप अपनी पौधों की देखभाल इस तरह कर सकते हैं। मोगरे को साल में तीन बार खाद देनी चाहिए। खाद देने के लिए मार्च, अप्रैल एवं जून माह का सही होता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप के गमलें में लगे फूल अधिक बड़े एवं ताजे होंगे। जब पौधा पुराना हो जाए तो उसमें बड़ी हो रही टहनियों को काट देनी चाहिए जिससे फूल अधिक आने लगेंगे। आप गर्मियों के मौसम में आप इसमें दोनों वक्त पानी दे सकते हैं परंतु अगर सर्दियों का मौसम प्रारंभ हो जाए तो 1 दिन के उपरांत ही इसकी सिंचाई करनी चाहिए। आपको बारिश के मौसम में इस बात का ध्यान रखना है कि इसमें अधिक पानी ना जमें। -How to grow mogra plant in pots

मिट्टी एवं सीमेंट के गमलें का ही करें उपयोग

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप किसी भी हालत में इस पौधे को प्लास्टिक के गमले में ना लगाएं, क्योंकि गर्मी से यह अधिक हिट होगा जिससे जड़े खराब हो जाएंगी। इसलिए आप सीमेंट या मिट्टी के गमले में ही मोगरे के पौधे को लगाएं।
-How to grow mogra plant in pots

Exit mobile version