गुलाब के फूल हमारे बगीचे को बेहद सुंदर बनाते हैं। हम में से कई लोग ने इन्हें घर पर खुद से लगाने की कोशिश की होगी लेकिन थोड़ी बहुत कमियों के कारण इनकी टहनियां खराब हो जाती हैं।
लेकिन आप भी अपने घर पर गुलाब के पौधे आसानी से उगा सकते हैं,आइए जानते हैं कैसे?
गुलाब का पौधा उगाने के लिए हमें उसके टहनियों की जरूरत होती है। पौधा उगाने के लिए हम 2 लीटर की प्लास्टिक का बोतल इस्तेमाल कर सकते हैं। पौधा लगाने के लिए सबसे पहले बोतल का ऊपरी हिस्सा काट दे। गुलाब की टहनी लगाने के लिए किसी भी स्वस्थ गुलाब के पौधे की टहनी को 6 से 8 इंच लंबा कांटे। टहनी को काटते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह 45 डिग्री और कटिंग हो।
कौन सा वक्त रहेगा सही?
कटिंग के जरिए हम पूरे साल गुलाब उगा सकते हैं लेकिन टहनियों को लगाने के लिए सबसे उचित समय सितंबर और अक्टूबर या फिर फरवरी और मार्च का है।
पौधों का बचाव
जब भी हम गुलाब के टहनियों को लगाते हैं तो उसके ऊपरी हिस्से में फंगल इंफेक्शन हो जाता है जिसके कारण वह खराब हो जाती है। इनसे बचने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका है कि गुलाब की टहनियों को लगाते समय हम उनके ऊपर हल्दी लगा दे। जैसा कि हम सभी जानते हैं हल्दी एक प्राकृतिक एंटीफंगल पदार्थ है इसलिए इसका इस्तेमाल करके कंपनियों को सड़ने से बचा सकते हैं।
गुलाब के पौधों को उगाने के लिए सबसे बेहतर माध्यम रेत है। हम मिट्टी में भी गुलाब के पौधों को लगा सकते हैं लेकिन उनके सफल होने की संभावनाएं बहुत कम हो जाती है इसके अलावा जब हमें पौधों को दूसरी जगह लगाना होता है तो बहुत परेशानी आती है।
टहनी लगाने की विधि
गुलाब की टाइम लगाने के लिए सबसे पहले प्लास्टिक की बोतल में रेत भर दें और उसमें गुलाब की टहनी को लगा दे। टहनी के सिरे को हल्दी से ढक दें। इन्हें सीधी धूप से अलग रखें और थोड़ा-थोड़ा पानी दे।
15 दिन तक गुलाब की टहनियों की देखभाल करने के बाद इसमें पत्ते आने शुरू हो जाएंगे। अभी इन्हें सीधी धूप से दूर रखें और 10 से 15 दिन के बाद इन्हें धूप में रख दें।
नियमित पानी देते रहे और इसके अगले 10 दिन में एक गुलाब की टहनियों में रूट आ जाएंगी।
कैसे तैयार करें मिट्टी?
गुलाब के पौधों को गमलों में लगाने के लिए हमें मिट्टी तैयार करनी होगी। इस मिट्टी को तैयार करने के लिए हमें सबसे पहले एक भाग गार्डन सॉइल, 2 भाग रेत, एक भाग कोको पीट और दो भाग किचन वेस्ट कंपोस्ट चाहिए। हम किचन वेस्ट कंपोस्ट की जगह पर वर्मी कंपोस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर मिट्टी तैयार कर ले। गुलाब के पौधों के लिए सबसे अच्छा गमला वह होता है जिसमें ड्रेनेज होल बहुत सारे हो क्योंकि गुलाब के पौधों को ड्रेनेज बहुत पसंद होता है। गमले में सबसे पहले कोकोपीट की परत बिछा दें उसके बाद तैयार की गई मिट्टी को भर दे।
यहां वीडियो देखें
थोड़ा-थोड़ा पानी देते रहें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जब गमले की मिट्टी की ऊपरी परत सूख जाए तभी पानी दे। 10 से 15 दिन तक इसे सीधी धूप से बचा कर रखें और उसके बाद आप इसे बगीचे में रख सकते हैं।