Home Inspiring Women

पंजाब की हरनाज संधू ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, इस क्षेत्र में 21 वर्ष बाद भारत फिर हुआ गौरवान्वित

“चक दे फट्‌टे इंडिया, चक दे फट्टे…” इंडिया के नाम यह संदेश 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट जीतने वाली हरनाज संधू के हैं। जीतने के बाद देश के नाम अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने चक दे फट्टे कहा। 21 साल बाद इतिहास ने खुद को दुहराया और भारत के हिस्से में यह खुशी आई है।

देश के खाते में आया तीसरा मिस यूनिवर्स खिताब

इस साल मिस यूनिवर्स पेजेंट इजराइल (Israel) स्थित इलियट (Eliat) के Universe Dome में 12 दिसंबर को हुआ जिसकी विजेता रही पंजाब की 21 वर्षीय हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu). इसके पहले 1994 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। लारा के जीतने के दो दशक बाद भारतीय मूल की हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहना।

हरनाज़ संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई चंडीगढ़ से ही पूरी की है। The Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार हरनाज़ अभी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं।

Harnaaz Sandhu won Miss Universe title

कई खिताब और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं हरनाज़

मात्र 17 साल की उम्र में 2017 में टाइम्स फ़्रेश फेस के साथ हरनाज़ संधू ने अपने Beauty Pageants के सफ़र की शुरुआत की थी। 2018 में उन्हें मैक्स इमर्जिंग स्टार (Max Emerging Star 2018) चुना गया था। 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब (Femina Miss India Punjab 2019) के टॉप 12 में जगह बनाई थी और 2021 में मिस डिवा (Miss Diva 2021) का खिताब भी जीत चुकी हैं। इतना हीं नहीं हरनाज़ दो पंजाबी फिल्मों ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। 70वें मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हरनाज़ को इस साल अक्टूबर 2021 में चुना गया था।

इस सवाल का जवाब देकर टॉप 3 राउंड क्वालीफाई किया

टॉप 3 राउंड में जगह बनाने के लिए हरनाज़ से सवाल किया गया, ‘जो युवतियां ये देख रही हैं, उन्हें आप चुनौतियों का सामने करने लिए क्या हिदायत देंगी?’ बड़ा हीं खूबसूरत जवाब देकर हरनाज़ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने कहा कहा, “आज के युवाओं के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है, वह है ख़ुद पर यक़ीन करना। यह समझना कि वे सबसे अलग हैं और यही उनकी ख़ूबसूरती है। ख़ुद की दूसरों से तुलना करना बंद करे और दुनिया में चल रहे ज़रूरी मुद्दों पर बात करें। ख़ुद के लिए आवाज़ उठाएं क्योंकि आप अपने लाइफ़ के लीडर खुद हैं। आप अपनी आवाज़ हैं। मैंने ख़ुद पर यक़ीन किया और इसीलिए मैं आज यहां हूं।”

21 वर्षीय हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। उन्होंने 79 प्रतिभागियों को हराकर यह जीत हासिल की। मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीतने वाली मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने हरनाज़ को ताज पहनाया। The Logically हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) को उनकी इस शानदार जीत की बधाई देता है।

Exit mobile version