Home Inspiration

हरियाणा की शादी ने पेश किया मिसाल, 1 रुपये शगुन और नारियल लेकर रचाई शादी

Haryana's groom returned dowry and got married for one rupee as omen

हमारे देश में दहेज का लेन-देन कानूनी अपराध है इसलिए समाज के चतुर लोग दहेज को दहेज न कहकर गिफ्ट या रीति-रिवाज के नाम पर दहेज लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए हरियाणा के एक परिवार ने दहेज लौटाकर महज 1 रुपये में शादी संपन्न करके मिसाल पेश किया है।

दुल्हे ने महज 1 रुपये का शगुन लेकर की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा (Haryana) के भिवानी स्थित हाउसिंग बोर्ड में एक शादी हुई है जो अपने कृत्यों से चर्चा का विषय बन गई है। इस शादी का सुर्खियों में आने के पीछे की वजह यह है कि वर पक्ष ने बिना दहेज के शादी करने की शर्त रखी और इस शर्त मे मुताबिक, वर ने शगुन का एक रुपये और नारियल लेकर विवाह किया।

यह शादी हरियाणा पुलिस में कार्यरत राजकरण के बेटे हार्दिक की शादी झज्जर जिला के रहनेवाले राजेन्द्र की बेटी काजल से तय हुई थी। वर हार्दिक कृषि विभाग में कार्यरत है और वधु काजल PHD की पढ़ाई कर रही है। इनके परिवारवालों ने जब शादी तय की तो हार्दिक की मां और बहन ने दहेज ना लेने की सलाह दी और सभी ने उनकी इस सलाह को मान भी लिया।

यह भी पढ़ें:- तेंदुआ मां से बिछ्ड़ गया था 15 दिन का शावक, लोगों ने उसे मां से मिलाकर पेश की मानवता

इस तरह हार्दिक (Hardik) और काजल (Kajal) की शादी बिना दहेज जे सिर्फ 1 रुपये शगुन और नारियल लेकर संपन्न हुई। इसके अलावा शादी में आए मेहमानों को भी महज 10 रुपये देकर ही स्वागत किया गया। अपने इस नेक काम से यह शादी सुर्खियां बटोर रही है साथ ही लोगों के मिसाल भी कायम की है।

दूल्हा-दुल्हन ने कही यह बात…

वर हार्दिक का कहना है कि, सभी को बिना दहेज लिए ही शादी करनी चाहिए तो वहीं वधु काजल ने कहा कि, वह अपने ससुराल वालों और उनकी सोच से काफी प्रभावित हैं। यदि समाज का हर कोई इस तरह का सोच रखने लगे तो किसी भी घर में बेटियों को बोझ नहीं समझा जाएगा।

Exit mobile version