वर्तमान में लोग अपने घर को नया लुक देने के लिए प्लांटिंग कर रहे हैं। इसके जरिए फ्रेश हर्ब्स के साथ-साथ घर की सुंदरता भी बढ़ती है। बहुत से लोग अपने घर में सजावटी पौधों के साथ-साथ उपयोगी पौधे भी लगाते हैं। बालकनी में जगह की कमी होने पर बहुत से लोग घर के अंदर भी पौधे लगा लेते हैं। कुछ प्लांट्स कम रोशनी में हरे-भरे रहते हैं इसलिए यह आसानी से घर में किसी भी जगह लगाया जा सकता है।- Some such indoor plants that you can keep in any corner of the house.
अगर आप भी अपने घर के लिविंग रूम, टेबल, बालकनी आदि में प्लांट्स लगाना चाहते है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर के हर कोने में रख सकते हैं। – Some such indoor plants that you can keep in any corner of the house.
सिंगोनियम प्लांट (Singonium Plant)
सिंगोनियम एक बेहतरीन इंडोर प्लांट है, जिसे लोग ताजी हवा के लिए भी लगाते हैं। इसका वानस्पतिक नाम सिंगोनियम पोडोफाइलम है। बरसात वाले क्षेत्रों में तेजी से बढ़ने वाला यह पौधा मैक्सिको, वेस्टइंडीज और दक्षिण अमेरिका में ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह प्लांट सकारात्मक ऊर्जा संचारित करता है और घर से सभी प्रकार के तनाव और चिंता को भी दूर रखता है।
स्नेक प्लांट (Snake Plant)
स्नेक प्लांट इजी टू ग्रो प्लांट है, जो आसानी से लग जाता है। इसे आप कम रोशनी वाली जगह पर भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए आपको बीज या फिर नया पौधा खरीदने के बजाए स्नेक प्लांट के एक पत्ते को तोड़ कर उसके पीछे वाले हिस्से को एक साइज में कट कर दें और अब इस पत्ती को उसके साइज के अनुसार तीन या फिर चार हिस्सों में कट किया जा सकता हैं। पत्ती को कम से कम तीन इंच तक कट करें, ताकि यह आसानी से गमले में शिफ्ट हो सके।
पोथोस (Pothos)
पोथोस एक कम रोशनी वाला हाउस प्लांट है, जो रोशनी और कम जगह वाली डॉन हीं जगह पर आसानी से लगाया जा सकता है लेकिन बाथरूम, बेडरूम, खिड़की और किचन आदि जैसे जगहों पर लगाना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह प्लांट ना सिर्फ आपके घर की शोभा बढ़ाएगी बल्कि यह घर को फ्रेश हवा भी प्रदान करती है। इसे आप घर पर बीज या कटिंग की सहायता से आसानी से लगाया जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें :- सर्दी के मौसम में इन टिप्स को अपनाकर अपने गेंदे के फूल को दें बेहतर उत्पादकता, खिलेंगे खूब फूल
फ्लॉवर इंडोर प्लांट्स
आज हम आपको कुछ ऐसे फ्लॉवर इंडोर प्लांट्स के बाड़े में बताएंगे, जो बेहद ही खूबसूरत है। इन खूबसूरत प्लांट्स को आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं क्योंकि उन्हें अधिक धूप की अधिक आवश्यकता नहीं होती है।
लिली प्लांट (Lily plant)
लिली प्लांट को इनडोर प्लांट्स के तौर पर घर में लगा सकते हैं क्योंकि इसके पौधे को अधिक धूप की जरूरत नहीं होती है। इसे आप आसानी से घर में उगा भी सकते हैं। यह सौंदर्य के लिहाज से भी बहुत अच्छा पौधा है। अगर आप स्वच्छ हवा के लिए घर में लंबे समय तक टिकने वाले पौधा लाना चाहते हैं, तो गोल्डन पोथोस एक अच्छा विकल्प है।
जीजी प्लांट (GG Plant)
घर पर आप आसानी से जीजी प्लांट को लगाया जा सकता है क्योंकि इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। साथ हीं इस प्लांट को आप घर में कहीं भी रख सकती है, लेकिन इसे नमी वाली जगह पर ही रखना बेहतर है। जीजी प्लांट की दो किस्में होती हैं, एक किस्म के पत्ते हरे और दूसरे के काले होते हैं और यह दोनों किस्में आपको आसानी से नर्सरी में मिल जाएंगी। जीजी प्लांट को ज्यादा पानी डालने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
गरबेरा डेजी प्लांट (Gerbera Daisy Plant)
गरबेरा डेजी प्लांट को इंडोर प्लांट्स के तौर पर लगाना एक अच्छा विकल्प है। यह बहुत हीं खूबसूरत प्लांट है, जिसे आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। गरबेरा डेजी प्लांट को आसानी से बाजार से खरीद सकते हैं। इस पौधे में कई खूबसूरत फूल भी खिलते है।
Some such indoor plants that you can keep in any corner of the house.