Home Amazing Tricks

घर के फर्निचर में लगे दीमक को खत्म के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

घर की सजावट के लिए अक्सर हीं लकड़ियों का उपयोग किया जाता है। लेकिन अगर कहीं इसमें दीमक लग गया तो ये सारे सजावट पर पानी फेर देता है। अगर हमारे घर में दीमक का संक्रमण अधिक बढ़ने लगता है तो हम सब किसी सलाहकार की मदद लेते हैं। लेकिन आज हम आपको इस लेख में घरेलू नुस्खे बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं एवं घर के सजावट को कायम रख सकते हैं।

पहले ढूंढे दीमक का प्रवेश बिंदु

आपको इस बात की तलाश करनी है कि दीमक का प्रवेश बिंदु क्या है? दीमक अक्सर ही नींव में दरारें लाते हैं, साइडिंग में छेद करते हैं और घर से सटे कंकरीट स्लैब में छेद करते हैं। आपको यहां अवश्य ही उनके पंख और कुछ दीमक भी दिखाई देंगे जिससे आपको उनके प्रवेश बिंदु पता चल जाएगा।

How to keep safe your furnitures from termites

करें नमक का उपयोग

आप एक चौथाई ज़ार में गरम पानी एवं नमक को बराबर मात्रा में मिला लें। पानी का नमकीन होना अति आवश्यक है, क्योंकि इससे दीमक खत्म होते हैं। अब आप इस पानी को सिरिंज में भर लें एवं दीमक के प्रवेश बिंदु में डालें। साथ ही वहां आस-पास की मिट्टी पर भी इसे डालकर छोड़ दें।

यह भी पढ़ें :- वैज्ञानिकों ने खोज निकाला दूध में मिलावट चेक करने की आसान विधि, आप भी जान लीजिए

आखिर कैसे होता है दीमक खत्म

नमक का उपयोग दीमक को खत्म करने के लिए किया जाता है। यह दीमक संहारक है इसीलिए दीमक नमक से बचने के प्रयास करते हैं। दीमक कभी-कभी विनाशकारी कीटो को भी निगल जाते हैं, जिस कारण उन्हें डिहाइड्रेशन होता है और वह मर जाते हैं। अगर आप नमक का उपयोग कर दीमक को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप खाने वाले नमक का उपयोग कर सकते हैं।

होता है सेंधा नमक का भी उपयोग

इसके अतिरिक्त आप सेंधा नमक का भी उपयोग कर सकते हैं। अधिकतर लोग दीमक से छुटकारा पाने हेतु सेंधा नमक का भी उपयोग करते हैं। यह दीमक को नुकसान पहुंचाता है एवं लकड़ी का संरक्षक करता है। जब आप सेंधा नमक को लकड़ी पर लगाते हैं तो इससे दीमक का खात्मा हो जाता है और वे मर जाते हैं।

हम सभी यह जानते हैं कि हर घर में नमक आसानी से मिल सकता है। अगर आप दीमक को भगाने के लिए किसी अन्य प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं तो यह उन सब से बेहतर है और इससे आपके लकड़ी को सुरक्षा भी मिलेगी। अगर आप नमक का उपयोग करते हैं तो यह हमारे पर्यावरण के अनुकूल भी होता है एवं इससे किसी भी जीव पर एलर्जी का खतरा नहीं बनता।

Exit mobile version