Home Amazing Tricks

एक प्लास्टिक टूल की सहायता से इस तरह बनाएं बेहद खूबसूरत घुआं रहित चूल्हा

creative firewood stove from plastic chair

आज हम अपने असाधारण सोंच, किसी भी कार्य को करने का लग्न, और बेहतरीन काबिलियत की वजह से नए-नए चीजों का निर्माण कर रहे हैं। घर पर ही हम कुछ चीजों की मदद से कई आकर्षक और उपयोगी सामान बना सकते हैं।

वैसे तो आजकल लकङी के चूल्हे का क्रेज दिन-प्रतिदिन कमता जा रहा है लेकिन ग्रामीण परिवेश की बात अगर की जाए तो वहां आज भी कई घर उन्हीं चूल्हों पर आश्रित है। जब बात चूल्हे की आई है तो बाजार में कई चूल्हे उपलब्ध हैं लेकिन अगर हम कुछ चीजों की मदद से डिजाइनर चूल्हा का निर्माण कर लें तो यह बङी बात होगी। आज हम आपको एक प्लास्टिक टूल, सीमेंट, बालू आदि की सहायता से बेहद आकर्षक चूल्हे का निर्माण करना बताएंगे साथ ही इस चूल्हे को बनाने का एक वीडियो भी साझा करेंगे ताकि आपको इसे बनाने में मदद मिल सके।

प्लास्टिक टूल से चूल्हे बनाने की बात सुनकर किसी को भी आश्चर्य होना लाजिमी है। लेकिन आपको बता दें कि महज कुछ चीजों की सहायता से इसे बनाना बेहद आसान है, बस आप हर एक स्टेप्स को ध्यान से जान लें। आईए जानते हैं कि एक प्लास्टिक टूल की सहायता से हम लकङी जलने वाले चूल्हे कैसे बनाएं…

आवश्यक सामग्री

  • बालू,
  • सीमेंट,
  • प्लास्टिक टूल,
  • पानी,
  • फोम

चूल्हे बनाने के लिए हम पहले एक छोटा सा स्टूल लें, फिर उसे सभी तरफ से फोम के तख्ते रखकर टेप से अच्छी तरह से घेर दें। अब अलग एक बर्तन में सीमेंट और बालू का पेस्ट तैयार कर लें। अब आप स्टूल को उल्टा कर दें। इसके बाद टूल की पेंदी में थोङा बालू डालर एक हल्की परत बना दें। इसके बाद केले के पेड़ का एक गोलनुमा तना का छोटा सा टुकड़ा काटकर तली के बीच में रख दें और उसके दूसरी तरफ फोम का तख्ता रख दें। जिस तरफ फोम का तख्ता रखा गया है वह आगे चलकर चूल्हे के मुंह का काम करेगा। अब स्टूल के अंदर वाले भाग में मोबिल लगा दें ताकि सीमेंट ना सटे। इसके बाद retirement party with उसके अंदर रखें केले के तने के तीनों तरफ बालू और सीमेंट का पेस्ट भर दें- Making creative firewood stove from plastic Stool

यहाँ वीडियो देखें:-👇👇

इतना कार्य कर लेने के बाद जहां पर केला का तना रखा गया था उसके ऊपर एक हल्का फोम का तख्त डाल दें और उसके ऊपर लोहे की एक जाली रख दें। अब केले पर रखे फोम के तख्ते को छोड़कर चारों तरफ जाली के ऊपर बालू और सीमेंट का पेस्ट भर दें। इसके बाद एक और मोटा तख्त जो थोड़ा बड़ा आकार का हो वह नीचे रखे तख्ते के ऊपर रख दें इसके बाद चारों तरफ फोम का छोटा-छोटा टुकड़ा डाल दें। इसके बाद चारों कोने बचे हुए दिखाई देंगे जिसमें आप बालू और सीमेंट का पेस्ट भर दे कोने में टेस्ट भरने के बाद उसमें लोहे के कांटे नुमा छोटे व पतले रड घोंप दें जिससे कि जाली की पकड़ बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें:-अगर आपके भी नींबू के पौधे मर रहे हैं तो इन टिप्स को अपनाकर उसे बचाएं, हरा-भरा होने के साथ फल भी बेहतर आएगा

इतना कार्य कर लेने के पश्चात् अब आगे फोम के तख्ते को धीरे-धीरे हटाएं। जितने भी फोम के तख्त हैं सभी को आहिस्ता-आहिस्ता निकाल दें। टूल को सीधा करके अब स्टूल को उस ढांचे से अलग कर दें। उसके बाद केले के तने को भी काट-काट कर निकाल लें। अब चारों कोने पर बर्तनों को अटकाने के लिए उचकन देना आवश्यक होगा इसके लिए कागज का शंकु कार छोटी कटोरी जैसा बना एक आकृति लेकर उसमें सीमेंट और बालू का पेस्ट भर दें और उसे चारों कोनों पर जमा दें। ताकि जब बर्तन रखा जाए तो वह सही ढंग से बैठे। उसके बाद कागज को वहां से हटा लें। इस तरह आपके द्वारा स्टूल से सीमेंटेड चूल्हा बंद कर तैयार है। अब आप इस पर आसानी से खाना बना सकते हैं।

Exit mobile version