बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हर किसी का रुझान पेड़-पौधों के तरफ बढ़ रहा है। इससे ना केवल घर की खूबसूरती बढ़ रही है बल्कि घर का वतावरण भी अच्छा बना रहता है, लेकिन सिर्फ घर में प्लांट्स लगा लेना हीं काफी नहीं होता है, उसे डिस्प्ले करने के तरीके पर भी ध्यान देना जरूरी है। आप प्लांट को एक प्लांट स्टैंड पर रख सकते हैं या घर पर एक प्लांट होल्डर बना कर उसमें प्लांट को रख सकते हैं। – Plant holders for plants can also be made at home from old materials.
घर पर रखी पुरानी आइटम्स से तैयार करें प्लांट होल्डर
प्लांट्स को प्लांट होल्डर में रखने के लिए अलग तरीके से डिस्पले करना पड़ता है। इससे आपके घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है। आमतौर पर मार्केट में कई तरह के प्लांट होल्डर उपलब्ध हैं। हालांकि अगर आप चाहें तो घर पर भी रखी कुछ पुरानी आइटम्स की मदद से एक बेहतरीन प्लांट होल्डर तैयार कर सकते हैं। आज हम आपको घर पर पुरानी समान से प्लांट होल्डर तैयार करने के टिप्स देंगे।
टिन से बना सकते है प्लांट होल्डर
जिसे हम कबाड़ समझ कर फेक देते है उसके जरिए भी प्लांट होल्डर तैयार किया जा सकता है, जैसे की टिन कैन्स। आपको बता दें कि इसकी मदद से आप एक प्लांटर व प्लांट होल्डर दोनों तैयार कर सकते हैं। टिन कैन के जरिए एक बेहतरीन हर्ब गार्डन बनाया जा सकता है। इसके लिए 3 खाली टिन के डिब्बे, हथौड़ा और कील, स्प्रे पेंट, 9 की रिंग्स, समान लंबाई की 3 धातु की जंजीर, गमले की मिट्टी और हर्ब्स की जरूरत पड़ती है। – Plant holders for plants can also be made at home from old materials.
इस तरह बनाए टिन से प्लांट होल्डर
टिन से प्लांट होल्डर तैयार करने के लिए सबसे पहले टिन के खाली डिब्बे लें और उसके बॉटम में हथौड़े और कील की मदद से 4 छेद कर दे। इसी प्रकार तीनों खाली टिन कैन्स में छेद कर लें, ताकि बाद में वाटर ड्रेनेज में समस्या ना हो। उसके बाद उपरी हिस्से में भी बराबर दूसरी पर तीन छेद करें। छेद करने के बाद कैन्स पर स्प्रे पेंट करें, ताकि हैंग करने पर यह खूबसूरत नजर आए। स्प्रे पेंट करके इसे कुछ समय के लिए सूखने के लिए छोड़ दे। अब कैन के टॉप पर किए गए 3 छेदों में की रिग्स को लगाएं और उनमें जंजीरों को अटैच करें ताकि यह कैन्स एक वर्टिकल कॉलम की तरह अटैच हो जाएं। अब गमले की मिट्टी से कैन को भरें और अंदर जड़ी-बूटियाँ लगाएं और इसे अपने घर या किचन की छत पर लगे हुक से लटका दे।
नारियल के खोल से बना सकते है प्लांट होल्डर
यह तो हम सब जानते है कि नारियल सेहत के लिए लाभकारी होता है, लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता होता है कि नारियल का खोल एक बेहतरीन प्लांट होल्डर साबित हो सकता हैं। नारियल के खोल से प्लांट होल्डर बनाने के लिए 6 नारियल, हथौड़ा, सैंड पेपर, ड्रिल, सफेद पेंट, बैम्बू पोल, स्क्रू, मोटी रस्सी या सुतली, गमले की मिट्टी और छोटे पौधे की जरूरत पड़ती है। – Plant holders for plants can also be made at home from old materials.
नारियल के खोल से प्लांट होल्डर बनाने का तरीका
नारियल के खोल से प्लांट होल्डर बनाने के लिए सबसे पहले 6 नारियल को आधा काट लें और उसके अंदर के फल निकाल दें और उसके बाहरी भाग को सैंडपेपर की मदद से हल्का फिनिश टच दें। प्रत्येक नारियल के खोल के हाफ एरिया के बॉटम में ड्रिल की मदद से 3 छेद करें और उसके उपरी हिस्से में खुले किनारे के पास नारियल के विपरीत किनारों पर ड्रिल से 2 छेद करें। खूबसूरत बनाने के लिए प्रत्येक नारियल के खोल के ऊपरी किनारे को सफेद रंग से पेंट करें।
इस तरह घर पर बनाए प्लांट होल्डर
पेंट करने के बाद एक बैम्बू पोल लें और एक छेद ड्रिल करें और इसे खुला छोड़ दें। अब नारियल के छिलकों को गमले की मिट्टी से भरें और अपने पौधे सीधे अंदर लगाएं। उसके बाद आप बैम्बू पोल के टॉप में किए गए छेद के माध्यम से एक मोटी रस्सी या सुतली को पिरोएं। अब आपका नए नारियल के खोल का पौधे तैयार हो चुका है, उसे हुक पर लटका दें। – Plant holders for plants can also be made at home from old materials.