Home Inspiration

इस आईएएस अफसर ने छुए अपने स्कूल की मेड के पैर और लिया आशीर्वाद, नम हुईं सबकी आंखें: IAS Ashish Mishra

मनुष्य के शिक्षा की पहचान तब होती है, जब वह हर किसी को सम्मान दर्जा दे लेकिन सफलता हासिल करने के बाद अधिकतर व्यक्ति यह भूल जाते हैं कि उनके सफलता में हर किसी ने उनका सहयोग किया है। चाहे स्कूल के शिक्षक हो, उनके साथी हो या फिर मेड ही क्यों ना।

आज हम आपको आईएएस (IAS) ऑफिसर आशीष कुमार मिश्रा (Ashish Kumar Mishra) से रूबरू कराएंगे। उनका सिर हमेशा ही लोगों के सामने आशीष प्राप्त करने के लिए झुका है।

IAS Ashish Mishra from purnia touches the leg of school maid

छुएं अपने स्कूल के मेड के पैर

वर्ष 2020 में आशीष कुमार मिश्रा (Ashish kumar mishra) ने 52वां रैंक हासिल किया और आईएएस (IAS) ऑफिसर बने। वैसे तो हमने यह पाया है कि शिष्य अपने गुरु के चरणों में गिरकर आशीर्वाद लेते हैं। लेकिन आशीष ने अपने स्कूल के मेड के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। उस वक़्त उनकी आंखें नम हो गई थी।

शिक्षक के अतिरिक्त दिया मेड को सम्मान

बिहार (Bihar) से ताल्लुक रखने वाले आशीष कुमार मिश्रा (Ashish Kumar Mishra) जब अपने स्कूल ब्राइट स्कूल कैरियर (Bright Career School) गये तो वहां उन्होंने प्रिंसिपल और शिक्षक के अतिरिक्त मेड को प्रणाम किया।

आईएएस अधिकारी मेरा पैर छुए

आशीष कुमार मिश्रा (Ashish Kumar Mishra) बचपन से ही पढ़ने में तेज-तर्रार थे। वीणा देवी जो कि स्कूल की मेड हैं। उन्होंने बताया कि हमें और पूरे स्कूल को आशीष पर गर्व है कि वह इतने सफल व्यक्ति बने। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे तो इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि मेरे पैर को आईएएस अधिकारी ने छुआ!

आशीष कुमार मिश्रा (Ashish Kumar Mishra) जब अपने स्कूल गए तो यहां उन्होंने अन्य बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

Exit mobile version