Home Inspiration

साढ़े 4 साल में हुआ 8 बार ट्रांसफर, मध्य प्रदेश के इस IAS को कई बार चुकानी पड़ी ईमानदारी कीमत

अक्सर एक आईएएस (IAS) ऑफिसर अपने ड्यूटी के लिए चर्चा में रहते हैं परंतु मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले के अपर कलेक्टर आईएएस लोकेश जांगिड़ (IAS Lokesh Jangid) अपने दी गई टिप्पणियों की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। – IAS Lokesh Jangid from Madhya Pradesh.

IAS Lokesh Jangid from Madhya Pradesh

हाल ही में हुआ है लोकेश का ट्रांसफर

हाल ही में लोकेश का ट्रांसफर राज्य शिक्षा केंद्र में कर दिया गया है, जिसके बाद लोकेश आईएएस अधिकारियों के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में बड़वानी कलेक्टर और मध्य प्रदेश के अफसरों पर कई बाते लिखे। इसपर राज्य सरकार की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :- जबतक सफलता नही मिलेगी शादी नही करूंगी, इस प्रण के साथ अभिलाषा तीसरे प्रयास में IAS अधिकारी बन गईं

लोकेश ने लगाया आरोप

साल 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर लोकेश जांगिड़ (Lokesh Jangid) का अब तक 8 बार ट्रांसफर हो चुका है। कुछ समय पहले हुए ट्रांसफर के बाद वह अफसरों के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए, जिसमें लोकेश बड़वानी कलेक्टर शिवराज वर्मा (Shivraj Verma) और उनकी पत्नी का सीएम (CM) और सीएम की पत्नी से कनेक्शन जोड़ते हुए उनपर कई गंभीर आरोप लगाए।

लोकेश अपने परिवार के साथ रह कर करना चाहते हैं ड्यूटी

लोकेश के 87 साल के दादा जी टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित हैं और उनकी 57 साल की मां बीमार हैं, इसलिए उन्होंने 11 जून को डीओपीटी (DOPT) को चिट्ठी लिख गृह राज्य महाराष्ट्र में तीन साल के लिए इंटर कैडर डेपुटेशन पर जाने की इच्छा जताई है। – IAS Lokesh Jangid from Madhya Pradesh.

लोकेश के टिप्पणियों पर शुरू हो चुकी है राजनैतिक बहस

लोकेश जांगिड़ ( Lokesh Jangid) द्वारा दिए गए टिप्पणियों पर राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) का कहना है कि आईएएस (IAS) अफसर किसी भी पद पर हों, परंतु उन्हें अनुशासनहीनता करने का अधिकार नहीं है। वे अपने सीनियर पर इस तरह कि टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।

वही दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि किसी अफसर का बार-बार ट्रांसफर क्यों हो रहा है? इस विषय पर राजनैतिक बहस शुरू हो चुकी है। – IAS Lokesh Jangid from Madhya Pradesh.

Exit mobile version