Home Inspiration

बिहार के आदित्य को गूगल ने 2.3 करोड़ की सैलरी का ऑफर दिया, पूरे प्रदेश के लिए गौरव बन गए

अगर किसी कार्य में हम अपना 100 प्रतिशत दें तो कामयाबी अवश्य मिलती है। कामयाबी प्राइवेट या सरकारी स्कूल की मोहताज नहीं होती। बात अगर सरकारी स्कूल की हो तो हम सभी जानतें हैं कि वहां किस तरह की शिक्षा व्यवस्था हमारे बच्चों को मिलती है लेकिन कुछ बच्चे सिद्ध कर देतें हैं कि बड़े स्कूलों से ही शिक्षा ग्रहण कर कामयाब व्यक्ति बनें, ऐसा ज़रूरी नहीं है।

ऐसे हीं विद्यार्थियों में से एक हैं बिहार के आदित्य जिन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है और आज इन्हें अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, गूगल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों की तरफ से जॉब ऑफर मिले हैं।

Aditya siddhant

बिहार के आदित्य सिद्धान्त

आदित्य सिद्धान्त (Aditya siddhant) बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) से ताल्लुक रखतें हैं। इनका मुलपरांत कटिहार (Katihar) है। इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा भवानीपुर के गवर्नमेंट स्कूल से ग्रहण की है। आगे IIT की शिक्षा के लिए गुवाहाटी गये। शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद भी इन्होंने IIT की शिक्षा पूरी की।

यह भी पढ़ें :- मात्र 7 साल के इस लड़के ने किया अजूबा कार्य, बेहद कठिन माइक्रोसॉफ्ट का MTA एग्जाम पास किया

गूगल ने दिया 2.3 करोड़ पैकेज का ऑफर

आईआईटी की शिक्षा ग्रहण करने के बाद इन्होंने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया। अब इन्हें विश्व की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी इंटरनेट कंपनी यानी गूगल ने 2. 3 करोड़ पैकेज की नौकरी के लिए ऑफर दिया है। इससे पहले भी इन्हें अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्, फेसबुक जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा ऑफर मिल चुके हैं लेकिन गूगल के द्वारा मिला यह ऑफर बहुत ही बड़ा है।

मिलें हैं पुरस्कार

आदित्य को बहुत सारे अवॉर्ड्स भी मिले हैं। इन्हें माइक्रोसॉफ्ट के रिचर्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इतना ही नहीं यह अमेरिका एक्सप्रेस एनालाइज अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।

अपनी मेहनत से इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए The Logically आदित्य को बधाई देता है और उम्मीद करता है कि अपनी ज़िंदगी में ऐसे हीं आगे बढ़ते रहें।

Exit mobile version