Home Inspiration

3 फिट 11 इंच की लंबाई के साथ भारत की सबसे कम हाइट की वकील बनी हरविंदर कौर,दृढ़ संकल्प से पाया मुकाम

किसी के रूप रंग तथा कद काठी देखकर हम उसके प्रतिभा की पहचान नहीं कर सकते। आज हम एक ऐसी लड़की की बात करेंगे, जिसकी हाइट को लेकर लोग हमेशा उसका मज़ाक उड़ाया करते थे, परंतु आज वह अपनी प्रतिभा से पंजाब (Punjab) के जालंधर कोर्ट की एडवोकेट (Advocate) हैं। 24 साल जैसी कम उम्र में हरविंदर कौर (Harwinder Kaur) उर्फ रूबी एडवोकेट बनी।

हरविंदर का बचपन का सपना पूरा नहीं हो पाया

हरविंदर कौर (Harwinder Kaur) अब तक की भारत (India) की सबसे छोटे कद की एडवोकेट (Advocate) हैं, उनकी हाइट केवल 3 फीट 11 इंच हैं। लोगों के ताने सुनने वाली हरविंदर अब लोगों को कोर्ट में न्याय दिला रही हैं। हरविंदर कहती हैं कि वह बचपन से ही एयर होस्टेस (Air Hostess) बनना चाहती थीं, परंतु कम हाइट की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। उनकी लंबाई को देखते हुए उनके परिवार के लोगों ने उन्हें कई डॉक्टरों को दिखाया, मेडिकेशन हुआ, योगा किया लेकिन इसे कोई फायदा नहीं हुआ।

India's shortest height girl advocate Harwinder Kaur

यह भी पढ़ें :- रहने के लिए टूटा हुआ घर, पिता ने मनरेगा में मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया, आज वह IAS बनकर पूरे परिवार का मान बढ़ा रही है

हरविंदर का सपना अब जज बने का है

हरविंदर कहती हैं कि पहले लोग उनका बहुत मज़ाक उड़ाया करते थे, इससे परेशान होकर हरविंदर सुसाइड के बारे में भी सोचती थी। अक्सर वह खुद को कमरे में बंद कर लेती थीं। हरविंदर अपनी पहचान बनाना चाहती थीं। वह बताती हैं कि 12वीं करने के बाद वह दिनभर मोटिवेशनल वीडियो देखती रहती थीं। इससे प्रेरित होकर उन्होंने लॉ की पढ़ाई करने का फैसला किया और जल्द ही लॉ की पढ़ाई करके वह एडवोकेट (Advocate) बन गईं। अब हरविंदर कौर (Harwinder Kaur) का सपना जज बने का है। इसके लिए वह तैयारी भी शुरू कर चुकी हैं।

हरविंदर कर रही हैं ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी

हरविंदर बताती हैं कि अक्सर वह कहीं बाहर जाती थी तो लोग उन्हें बच्ची समझ लेते हैं। कई बार कोर्ट रूम के रीडर ने कहा है कि बच्ची को वकील का ड्रेस पहनाकर क्यों लाए हैं? तो वकील साथियों को बताना पड़ता था कि यह एडवोकेट हैं। हरविंदर के पिता शमशेर सिंह (Shamsher Singh) फिल्लौर में ट्रैफिक पुलिस में एएसआई हैं। उनकी माता सुखदीप कौर (Sukhdeep Kaur) हाउस वाइफ हैं। हरविंदर काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा द्वारा एनरोलमेंट पा चुकी हैं। हरविंदर इन दिनों क्रिमिनल केस लड़ रही हैं। साथ ही ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी भी कर रही हैं।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

2 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version