Home Inspiration

IPS अफसर “कृष्ण प्रकाश” को ‘आयरन मैन’ का खिताब मिला, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज हुआ

हॉलीवुड की सुपरहीरोज़ पर आधारित सुप्रसिद्ध एवं अवार्ड विनिंग ‘द आयरन मैन’ फिल्म तो लगभग सभी ने देखी होगी पर क्या कभी किसी ने असली जीवन के सुपरहीरो के बारे में देखा या सुना है ? जी हाँ, हाल ही में देश के एक ऐसे आईपीएस (IPS) अधिकारी जिनका नाम कृष्ण प्रकाश (Krishan Prakash) है नें 2017 में दुनिया की सबसे लम्बी रेस ’आयरन मैन ट्रायथलॉन’( Iron Man Triathlon) जीतकर ‘आयरन मैन’ (Iron Man) के रुप में ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस्’ (World Book of Records) में अपना नाम दर्ज़ कराया है और पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है।

Krishna Prakash IPS

कौन है आईपीएस कृष्ण प्रकाश

आईपीएस कृष्ण प्रकाश महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ा में पुलिस कमीश्नर हैं। कृष्ण प्रकाश नें ’आयरन मैन ट्रायथलॉन’ रेस में हिस्सा लेकर व रेस जीतकर ‘आयरन मैन’ का खिताब हासिल करते हुए भारत के पहले सरकारी कर्मचारी, सशस्त्र बलों (Armed Forces), पैरा मिलिट्री सर्विस(Para Military Forces), सिविल सर्विस (Civil Services), वर्दीधारी सेवा अधिकारी (Uniformed Service Officers) होने के लिए ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस्’(World Book of Records) में विशेष स्थान प्राप्त कर लिया है। हाल ही में, आईपीएस कृष्ण प्रकाश नें ट्विटर के माध्यम से तीन तस्वीरें साझा की हैं जो बेशक ही उनकी सफलता की खुशी को दर्शाती हैं। उनकी इस सफलता पर भारतवासियों नें उनके लिए दुआओं और बधाई भरे मैसेज से ट्विटर कमेंट बॉक्स भर दिया है। अभिनेता सुनील शेट्टी नें भी कृष्ण प्रकाश की इस सफलता पर उन्हें ट्विटर के ज़रिये बधाई दी है।

क्या है ’आयरन मैन ट्रायथलॉन’( Iron Man Triathlon) रेस

भारतीय आईपीएस कृष्ण प्रकाश नें 2017 में ’आयरन मैन ट्रायथलॉन’ रेस को पूरा किया था। बता दें कि इस रेस को व्यापक रुप से दुनिया भर में एक दिवसीय खेल आयोजनों में सबसे कठिन माना जाता है। ट्रायथलॉन रुलस् के मुताबिक प्रतिभागियों(participants) को 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180.2 किलोमीटर लम्बी साईकिल की सवारी और 42.2 किलोमीटर की दौड़ को मात्र 16 से 17 घंटे के निर्धारित समय में ही पूरा करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें :- रेप के बाद हत्या की थी साजिश, महिला DSP ने अपनी सूझ बूझ से उसे बचा लिया

कई रिकार्डस् के हकदार रह चुके हैं कृष्ण प्रकाश

साइकलिंग व दौड़ के लिए अव्वल मानें जाने वाले आईपीएस कृष्ण प्रकाश के नाम कई रिकार्डस् दर्ज़ हैं। पहले ही प्रयत्न में कृष्ण प्रकाश नें अमेरिका के चार राज्यों से गुज़रते हुए ‘रेस अक्रास वेस्ट अमेरिका- रॉ’ (Race Across West America – raw) के सोलो मेल कैटेगरी में चौथी रैंक लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस्’ मतलब एक प्रतिष्ठित संगठन

‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस्’ अतंर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट(international certification) में अग्रणी संगठनों में से एक है। यह संगठन दुनिया भर में अलग-अलग देशों द्वारा जीते गए विश्व रिकार्डों को न केवल सूचीबद्ध(catalogue) करता है बल्कि उनकों वैरीफाई भी करता है। पूर्व में बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सुमन, आईपीएस ऑफिसर रवीन्द्र कुमार सिंघल और पूर्व भारतीय नेशनल चैम्पियन कौस्तभु राधकर जैसे लोगों जिन्होनें कठिन ट्रायथलॉन को पूरा किया उनकों भी नामित कर चुका है।

अर्चना झा दिल्ली की रहने वाली हैं, पत्रकारिता में रुचि होने के कारण अर्चना जामिया यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अब पत्रकारिता में अपनी हुनर आज़मा रही हैं। पत्रकारिता के अलावा अर्चना को ब्लॉगिंग और डॉक्यूमेंट्री में भी खास रुचि है, जिसके लिए वह अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम करती रहती हैं।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version