Home Inspiration

कभी 50 रुपये के लिए काम करते थे जेठालाल, आज अपने टैलेंट से घर घर के चहेते बन चुके हैं

जेठालाल फेम दिलीप जोशी को भले ही आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी अपने अभिनय से मात्र 50 रुपये कमाया करतें थे???

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो के “जेठालाल” आज अपने अभिनय से घर घर में अपनी जगह बना लिए हैं। ऐसे तो दिलीप जोशी सलमान खान जैसे बड़े स्टार के साथ भी काम कर चुके हैं लेकिन सबके लिए लोकप्रिय तब बने जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभायें। इन्हें अपनी सफलता से पहले बहुत सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा है।

Jethalal from tarak mehta ka ulta chasma

एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने अपनी संघर्ष की कहानी बताई। इन्होंने बताया कि वे बतौर बैकस्टेज आर्टिस्ट अपने कार्य को प्रारम्भ किए। भले हीं पहले मुझे कोई रोल देने के लिए कोई तैयार नहीं था लेकिन अब सब अलग है। इन्होंने मात्र 50 रुपये भूमिका के तौर पर कार्य किया है। इन्हें एक भूमिका अदा करने के लिए बस इतनी राशि दी जाती थी।

यह भी पढ़ें :- 12वीं के बाद पढाई छोड़ 1500 पर नौकरी किये, आज खुद की हार्डवेयर कम्पनी पूरे भारत मे टॉप 10 में है

दिलीप जोशी कहते हैं, “हां, लेकिन मैं कभी इससे निराशा पाकर रुका नहीं। हमेशा से मेरी चाहत थिएटर की थी। साथ ही मेरे लिए पब्लिक का लाइव रिएक्शन विशेष है। आज के वक़्त में जब कोई जोक क्रैक होता है और हज़ारों लोगों की तालिया बजती है तो मन हर्षित हो जाता है क्योंकि सबकी हंसी हमारे लिए अमूल्य है।

दिलीप जोशी जी 1989 की फिल्म “मैंने प्यार किया” में सलमान के साथ मूवी में रोल प्ले कर चुकें हैं। इन्होंने इस मूवी में बतौर सर्वेंट अपना अभिनय दिखाया जो लोगों को अच्छा भी लगा था। इसके अतिरिक्त वे खिलाड़ी 420, दिल है हिंदुस्तानी और हमराज जैसे मुवी में भी अपने अभिनय को दिखा चुकें हैं।

लेकिन दिलीप जोशी जेठालाल के रोल को अदा करके मशहूर हुए है। The Logically दिलीप जोशी जी को उनकी संघर्ष भरी ज़िंदगी जीने के लिए सलाम करता है।

Exit mobile version