Home Technology

क्या आपको पता है दुनिया का पहला मोबाइल फोन कैसा था? 2 KG वजन और इसे सूटकेस में रखा जाता था

वर्तमान में विश्व की आधे से भी ज्यादा आबादी स्मार्ट्फोन का इस्तेमाल करती है। सभी के पास बढ़िया स्मार्ट्फोन्स हैं, कोई फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है तो कोई गेमिंग के लिए। अनेकों फीचर्स वाले ये स्मार्ट्फोन्स बहुत ही स्लिम और हल्के होते हैं जिन्हें हम बहुत ही आसानी से एक जगह से दूसरे जगह लेकर जा सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है विश्व का सबसे पहला मोबाइल फोन को उठाने के लिए अधिक ताकत लगती थी? इसी क्रम में आइए जानते हैं विश्व के सबसे पहले मोबाइल फोन से जुड़े इतिहास के बारे में।

किसने बनाया था विश्व का पहला मोबाइल फोन?

साल 1973 में मोटरोला ने विश्व का सबसे पहला मोबाइल फोन बनाया था जिसका वजन 2 किलोग्राम था। हालांकि, उस समय यह सिर्फ मोबाइल का प्रोटो टाइप था। बता दें कि Large-Scale Integration(LSI) टेक्नोलॉज़ी और Metal-Oxide SemiConductor के विकास के कारण ही इस मोबाइल फ़ोन को बनाने में सफलता मिली थी।

Know about the first mobile phone of the world

कई तरह से डिजाइन करके किया गया था वजन कम

इस फोन को मार्टिन कॉपर (Martin Cooper) ने बनाया था जिसे 1983 में पहली बार दुनिया के सामने DynaTac8000x नाम से पेश किया गया था। उस समय इसका वजन 790 ग्राम था जिसे कई प्रकार के डिजाइन से तैयार करने के बाद इसके वजन को कम किया गया था।

Lithium-Lon बैटरी का होता था इस्तेमाल

उस समय इस मोबाइल फोन की कीमत आज के हिसाब से करीब 7.5 लाख रुपये थी। इस फोन में भी Lithium-lon की बैट्री का इस्तेमाल होता था, जिसका प्रयोग आजकल के मोबाइल फोन्स में भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें :- इस्तेमाल करते समय क्या आपने सोचा, इसका नाम Bluetooth क्यों पड़ा: जान लीजिए

सबसे पहले किसने किया था इस मोबाइल से फोन

अब बात आती है कि इस फोन से पहली बार कॉल किसने किसको किया था? तो ऐसे में बता दें कि इससे सबसे पहला फोन David D. Meilahn ने Ameritech Mobile Commmunications के पूर्व अध्यक्ष Bob Barnett को किया था।

मोबाइल कैरी करने के लिए होता था ब्रीफकेस का प्रयोग

टेक्नोलॉज़ी अधिक विकसित हो जाने के कारण आजकल के मोबाइल फोन्स इतने स्लिम और हल्के हो गए हैं कि उन्हें हाथ में या पॉकेट में रखकर कहीं भी लेकर जा सकते हैं। लेकिन विश्व के सबसे पहले मोबाइल फोन के साथ ऐसा नहीं था। जी हां, सबसे पहले मोबाइल फोन को ले जाने-आने के लिए ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया जाता था। इस फोन से बिना किसी ऑपरेटर को कॉल किए ही डायरेक्ट नम्बर मिलाकर कॉल की जा सकती थी। उस समय ये फोन व्यापारियों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ था कि मोटरोला भी इसकी मांग को समय पर पूरा नहीं कर पा रही थी।

सजावट के लिए भी करते हैं इस्तेमाल

DynaTac 8000x नामक ये फोन भी आजकल के फोन की तरह ही AMPS नेट्वर्क पर काम करता था। हालांकि इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल अब कुछ लोग सजावट के लिए भी करते हैं।

यदि आपको विश्व के सबसे पहले मोबाइप फोन के बारे में यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरुर करें।

Exit mobile version