Home Amazing Tricks

प्लास्टिक कचरे से खुद बनाएं पेट्रोल और बढ़ती कीमतों से पाएं छुटकारा

Make petrol from plastic wastes

हमारे देश में पेट्रोल की कीमतें दिन पर दिन आसमान को छू रही है। जिससे कई लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आपको खुद से पेट्रोल तैयार करने की विधि बता दी जाए तो कैसा रहेगा.? बात तो हैरान करने वाली और असंभव दिखने वाली है लेकिन यह सच है।

अब आप खुद से बिल्कुल हीं आसान तरीके से पेट्रोल तैयार कर सकते हैं और अपने गाड़ी में इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी आप हैरान हो रहे होंगे की खुद से पेट्रोल कैसे तैयार किया जा सकता है। तो आपको बिल्कुल हैरान होने की जरूरत नहीं है। आप प्लास्टिक के कचड़े की मदद से इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं।

इसके लिए हमें कुछ समान खरीदने होंगे। सबसे पहले हमें एक 20-25 लीटर का एक टीन का ड्रम खरीदना होगा जो आपको किसी गैरेज में भी मिल जाएगा। इसके बाद एक पांच लीटर का डब्बा भी लेना होगा जो आपको किसी भी किराना स्टोर में मिल जाएगा। इसके बाद पांच फीट का पतला पाइप खरीदना होगा जो अक्सर हम गैस के चूल्हे में इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद एक एल सॉकेट वही एक बड़ा सॉकेट जिसके बीच में वॉल्व लगा हो और एक सिंगल सॉकेट खरीदना होगा। सबसे पहले हम एल सॉकेट को टीन का ड्रम में छेद कर के लगा लेंगे और इसके बाद उसको एमसिल के सहारे अच्छे से जाम कर देंगे जिससे उसके अंदर गैस प्रवेश न करें।

यह भी पढ़ें :- मिट्टी की AC: न बिजली की जरूरत न पैसे का खर्च, मिट्टी से बने इस AC के सामने सब फेल

इसके बाद हमारे पास जो एक डब्बा है उसके ढक्कन पर एक छेद कर के सॉकेट सेट कर देंगे। इसको भी एमसील के सहारे अच्छे से जाम कर देंगे। इसके बाद बड़े सॉकेट , जिसके बीच में वॉल्व सेट है उसको टीन के ऊपर लगे एल सॉकेट से जोड़ देंगे। इसके बाद हमारे पास जो पाइप है उसको उस सॉकेट से अटैच कर देंगे और पाइप के दूसरे छोड़ को डब्बा के सॉकेट से अटैच कर देंगे। मेरे ख्याल से यहां तक के प्रोसेस को समझने में कोई परेशानी नहीं होगी।

वीडियों देखें:-

अब हम टीन के अंदर प्लास्टिक के कचड़े को डाल देंगे। आप चाहें तो टीन को प्लास्टिक के कचड़े से भर भी सकते हैं। उसके बाद ढ़क्कन को लगा देंगे और एमसिल के सहारे अच्छे से जाम कर देंगे ताकि गैस बाहर न निकले। अब हमें गैस और चूल्हे की जरूरत होगी। जिससे हम टीन में रखे कचरे को गर्म करेंगे। वहीं प्लास्टिक के डब्बा को एक छोटे से टैंक में पानी डाल के उसके ऊपर रख देंगे। आपको बता दें कि गैस की ज्यादा खपत नहीं होगी केवल इसे गर्म करने की जरूरत है। फिर हम गैस के चूल्हे पर इस टीन को रख देंगे और गैस को जला देंगे। बस कुछ देर बाद हम देखेंगे की टीन में अटैच पाइप के जरिए गैस बन के डब्बा में चला जाएगा।

यह भी पढ़ें :- कमाल के आर्टिस्ट: छपरा के ‘किशन’ कागज से सोने-चांदी जैसी ज्वेलरी बनाते हैं, इनकी कला मंत्रमुग्ध कर देगी

कुछ देर बाद गैस को बंद कर देंगे फिर जब हम उस डब्बे को खोलेंगे तो उसमे पेट्रोल बन के तैयार हो गया होगा। वहीं डब्बे के अंदर मोम भी बन के तैयार हो गया होगा। तो इस तरह से आप आसानी से घर में पेट्रोल आसानी से बना सकते हैं और महंगा पेट्रोल खरीदने से बच सकते हैं।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Shubham वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में स्नात्तकोत्तर के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ शुभम अपनी लेखनी के माध्यम से दुनिया में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। इसके अलावे शुभम कॉलेज के गैर-शैक्षणिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Exit mobile version