Home Inspiration

पिता ने फैक्ट्री में काम कर पढाया, बेटी वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन चुकी है

मंजिल को पाने की जिद और कुछ कर गुजरने का जोश और जज्बा हीं मनुष्य को सफलता के मार्ग पर अग्रसर करता है। जब तक मनुष्य के अंदर लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ निश्चय, लगन और कठिन व निरन्तर मेहनत नहीं होगी तब तक उसे सफलता प्राप्त नहीं हो सकती है।

उपर्युक्त बातों को MBPG कॉलेज की एक छात्रा मेघा नेगी ने चरितार्थ किया है। मेघा नेगी ने ऑल इंडिया लेवल का AFCT (Air Force Common Admission Test) में सफलता प्राप्त किया है, जिससे उनका चुनाव भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर के पद पर हुआ है।

मेघा नेगी का परिचय

मेघा नेगी (Megha Negi) रानीबाग की निवासी हैं। वह बचपन से हीं पढाई के प्रति संजीदा रही हैं। मेघा के पिता का नाम जीवन सिंह नेगी है और वह हल्दीचौड़ में स्थित प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करते है तथा उनकी माता का नाम काला नेगी है जो एक गृहिणी हैं।

Megha negi becomes officer in airforce

देश सेवा की इच्छा

मेघा का सपना था कि वह भारतीय सेना मे भर्ती होकर देश की सेवा करे। उन्होंने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए इण्टरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद B.Sc की पढ़ाई के साथ-साथ वायु सेना(Air Force) में भर्ती होने के लिए भी तैयारी शुरु कर दिया था। मेघा ने वर्ष 2017 में MBPG कॉलेज में B.SC में दाखिला लिया और कॉलेज में हीं संचालित NCC एयरविंग में शामिल हो गईं। मेघा NCC के लिए सिंगापुर में कैम्प करने भी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें :- किसान का यह लड़का कभी गरीबी में 50 रुपये में फैक्ट्री में काम किया, अपनी मेहनत से आर्मी अफसर बन चुका है

मेघा ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2020 में आयोजित एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट दिया था। उन्होंने उस परीक्षा में सफलता हासिल किया और 13 दिसंबर से देहरादून में छह दिनों तक चली इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग भी लिया। इंटरव्यू में उतीर्ण होने के बाद उन्होंने मेडिकल परीक्षा भी पास कर लीं और मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। मेघा बताती हैं कि परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर 2020 को आया तथा उनका प्रशिक्षण हैदराबाद वायुसेना अकादमी में जनवरी 2021 से शुरु होगा।

मेघा नेगी को कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीआर पंत, चीफ प्रॉक्टर डॉ विनय विद्यालन्कर, डॉ हेमंत कुमार शुक्ला, NCC एयरविंग के एएनओ डॉ अमित कुमार सचदेव आदि सभी ने बधाई दिया है।

The Logically मेघा नेगी को उनकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाईयां देता है।

Exit mobile version