Home Inspiration

एनडीए टॉपर आदित्य राणा के परदादा, दादा, पिता और नाना ने की है देश सेवा, सब हैं देश सेवा को लेकर जुनूनी

अपने परिश्रम से सफलता के परचम को लहराना हमारे देश के युवा बखूबी जानते हैं। उन्हीं युवाओं में से एक आदित्य सिंह राणा (Aditya Singh Rana) भी हैं। इन्होंने यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित किए जाने वाले एनडीए (NDA) में टॉप स्थान हासिल कर युवाओं के लिए मिसाल कायम की है। NDA topper Aditya Rana

NDA topper Aditya Rana

यह भी पढ़ें :- जानिए देश के पहले ‘पुस्तक गांव’ भिलाड़ के बारे में, जहाँ 15000 किताबों के साथ लाइब्रेरी की शुरुआत हुई

परिवारवालों में है देश सेवा की ललक

आदित्य सिंह राणा (Aditya Singh Rana) के परिवार में शुरू से ही देश सेवा करने का कार्य जारी है। उनके परदादा कुलीन डेक्कन हॉर्स में सेवाएं दीं हैं। वही नाना ने कर्नल के पोस्ट पर तैनात होकर अपने कर्तव्यों का पालन किया है। उनके दादा भारत पाकिस्तान से हुए युद्ध में भी शामिल थे। उनके पिता का नाम कर्नल आरपीएस राणा (R. P. S Rana) है और वे सेना के मुख्यालय में कार्यरत हैं। NDA topper Aditya Rana

478 कैंडिडेट्स में से बने नम्बर 1 कैंडिडेट्स

वर्ष 2020 में आदित्य सिंह राणा (Aditya Singh Rana) ने एनडीए (NDA) के साक्षात्कार एग्जाम में नम्बर 1 रैंक हासिल किया है। 478 कैंडिडेट्स में उन्होंने प्रथम रैंक हासिल कर अपने परिवार के साथ देश का नाम भी रौशन किया है। आदित्य के पिता ने यह जानकारी दिया कि वह बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज-तरार थे। साथ ही उन्हें स्विमिंग और हॉकी खेलना भी बहुत पसंद था। वह RIMC जर्नलिज्म क्लब के हिस्सा भी रह चुके हैं।- NDA topper Aditya Rana

जरनल सीपी मोहंती (VCOAS) ने नेशनल रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी एग्जाम 2020 में अखिल भारतीय 1वीं रैंक हासिल कर सफलता के ध्वज फहराने के लिए बधाई दी। – NDA topper Aditya Rana

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version