Home Inspiration

5 बार लगातार असफलता मिलने पर भी नही रुकीं, 6ठी बार मे UPSC निकाल बनी IAS: जानिए इनकी स्ट्रेटजी के बारे में

अगर आप लक्ष्य बड़ा रखते हैं तो कभी भी आपको घबराना नहीं चाहिए और अपनी असफलताओं से डरना नहीं चाहिए। आपका लक्ष्य बड़ा है तो संभव है कि उसमें कठिनाइयां तो आएंगी। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने असफलता से परास्त होकर लक्ष्य से भटक जाते हैं और दूसरा मार्ग चुनते हैं। लेकिन ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जो अपनी असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं और दुनिया की भीड़ में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। आज की यह कहानी असफलताओं से सीख लेकर सफलता प्राप्त करने वाली एक ऐसी लड़की की है जिसने अपने आखिरी प्रयास में यूपीएससी के एग्जाम को पास कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।

नूपुर गोयल

नूपुर गोयल (Nupur Goel) दिल्ली (Delhi) से सम्बंध रखती हैं। उन्होंने अपनी 12वीं तक शिक्षा वहीं से प्राप्त किया। आगे उन्होंने इंजीनियरिंग की और फिर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से मास्टर की उपलब्धि हासिल की। जब उनका ग्रेजुएशन संपन्न हुआ तब से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी प्रारंभ की। आगे परीक्षा देने लगी। प्रथम प्रयास में इंटरव्यू तक गई लेकिन वह अंतिम श्रेणी में अपना नाम नहीं ला पाईं। फिर आगे उन्होंने दूसरा अटैम्प दिया जिसमें वह प्री को पास नही कर पाई। आगे यह बार-बार असफल होती रहीं।

Nupur Goel

आखिरी प्रयास में हुई सफल

वह असफल होती रहीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। लोगों की बहुत सारी बातों को उन्होंने इग्नोर किया। उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी। अब वह आखिरी कोशिश और आखिरी अटैम्प था। इस वक्त उन्होंने वह सारी कमी दूर की जिस कारण वह असफल हो जा रही थीं। कहीं ना कहीं जो कमी थी उसके लिए जी-जान लगा दिया ताकि कमियां दूर हो। उन्होंने जमकर मेहनत किया और इस उम्मीद के साथ परीक्षा दी कि सफल हो। वर्ष 2019 में इन्होंने अपना आखिरी अटैम्प दिया। आखिरकार उन्होंने टॉप ट्वेंटी में अपनी जगह बनाते हुए सफलता हासिल की। उन्हें UPSC परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल हुआ और यह IAS बनीं।

यह भी पढ़ें :- एक सामान्य किसान परिवार में पले बढ़े, पहले कॉन्स्टेबल फिर बने IPS अधिकारी

उन्होंने अपने सपने को पूरा कर यह सिद्ध किया कि अगर आप सफल होना चाहते तो असफलताओं से सीख लेनी चाहिए। नूपुर अभी इंटेलिजेंस ब्यूरो में इंटेलिजेंस अधिकारी हैं। नुपुर जी की सफलता के लिए The Logically उनको शुभकामनाएं देता है।

Khushboo loves to read and write on different issues. She hails from rural Bihar and interacting with different girls on their basic problems. In pursuit of learning stories of mankind , she talks to different people and bring their stories to mainstream.

Exit mobile version