Home Gardening

खूबसूरत और आकर्षक गार्डेनिंग से इस महिला ने अपने घर को स्वर्ग बना दिया है: देखें तस्वीरें

हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि एक औरत घर की शोभा होती है। वह चाहे तो घर को स्वर्ग बना सकती है और चाहे तो नर्क भी। घर को स्वर्ग बनाने वाला वाक्या को पूरी तरह सही साबित कर दिखाया है उड़ीसा की स्वेता पांडा ने। आईए जानते हैं विस्तार से कि आखिर स्वेता ने ऐसा क्या किया है जिससे उनका घर स्वर्ग बन चुका है।

बचपन से था गार्डेनिंग का शौक

स्वेता पांडा (Sweta Panda) उड़ीसा (Odisa) से ताल्लुक रखती हैं। उन्हें बचपन से ही गार्डेनिंग का शौक था परन्तु जब वह शादी के बाद ससुराल आईं तो यहां जगह की बहुत किल्लत थी। वह अपने परिवार के साथ अंगुल में रहने लगी। लभगभ 5 वर्षों के उपरांत उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर मिला जिससे उनकी गार्डेनिंग के शौक को पूरा करने का अवसर मिला। –Odisa’s Sweta Panda made heaven a home with plants

घर के चारो तरफ किया पौधा लगाने का निश्चय

वह बताती हैं कि वैसे तो थोड़े पौधे मैं हमेशा अपने बालकनी में लगाकर या घर में रखती थी। लेकिन जब मेरे पति को ऑफिस की ओर से ग्राउंड फ्लोर पर जगह मिला तो मेरी पौधों को लेकर जिज्ञासा और बढ़ गई। अब उन्होंने अपने घर के आगे पीछे दोनों तरफ पौधों को लगाने का निश्चय किया और इसमें जुट गईं। -Odisa’s Sweta Panda made heaven a home with plants

यह भी पढ़ें:-घर की दीवार पर कीजिए गार्डनिंग, Vertical Gardening के इन टिप्स को फ़ॉलो कीजिए

600 से अधिक पौधे हैं बगीचे में

अब उनके घरों में आगे की तरफ सजावटी एवं फूलों के पौधे लगे हुए हैं और पीछे की तरफ उन्होंने किचन गार्डन का निर्माण किया हुआ है। वैसे तो उन्होंने थोड़े पौधों से ही शुरुआत की थी लेकिन आज उनके गार्डन में 600 से अधिक पौधे आपको देखने को मिलेंगे। –Odisa’s Sweta Panda made heaven a home with plants

आर्ट एवं क्राफ्ट का भी है शौक

उन्होंने अपने छोटे के बेटे जन्म से ही गार्डेनिंग बनाना प्रारंभ किया था और आज वह 5 वर्ष का हो चुका है। उन्होंने अपने गार्डन को बेहतर तरीके से सजाया है। उन्होंने DIY के माध्यम से स्वयं ही घर पर सजावटी चीजों का निर्माण किया है। वह आर्ट एवं क्राफ्ट का बेहद शौक रखती हैं। इसके लिए जब उनका बेटा सोता है तो तरह-तरह की चीजें बनाती हैं। उनके गार्डेनिंग में उनके सास-ससुर भी साथ देते हैं। -Odisa’s Sweta Panda made heaven a home with plants

पुरानी चीजों का करती हैं सदुपयोग

उन्होंने अपने गार्डन में एक घरे को बेहद आकर्षक बनाया है वह भी अपनी पेंटिंग के माध्यम से। वह बोतल टायर एवं पुराने डिब्बों का सदुपयोग करती है जिससे उनका गार्डन पार्क की तरह दिखता है। उनके बगीचे में आपको लगभग 45 से भी अधिक किस्म के पौधे देखने को मिलेंगे। -Odisa’s Sweta Panda made heaven a home with plants

करती हैं उर्वरक का निर्माण

उन्होंने अपनी किचन गार्डन में कई प्रकार के फलों एवं सब्जियों को लगाया है। वह अपने गार्डन के लिए कंपोस्ट का निर्माण व किचन वेस्ट के जरिए करती है। वह स्वयं ही गीले कचरे का निर्माण कर पौधों में उर्वरक का छिड़काव करती है ताकि उनके पौधे जैविक रूप से बड़े हो और स्वास्थ्यवर्धक हो। –Odisa’s Sweta Panda made heaven a home with plants
 
लोगों को बेहद पसंद है ये गार्डन

गार्डन के निर्माण में उन्होंने इस बात का ध्यान रखा है कि अगर उन्हें इस रूम को छोड़कर कहीं और जाना पड़े तो वह अपने पौधों को ले जा सके। इसलिए उन्होंने अपने पौधों को गमले में ही लगाया है। आज उनके गार्डन में बहुत से लोग आकर फोटोज क्लिक करवाते हैं और वही सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी करते हैं। -Odisa’s Sweta Panda made heaven a home with plants

Exit mobile version