फिल्म नायक में अनिल कपूर का किरदार तो आपको याद हो होगा? जहां साधारण नागरिक से सीधा उन्हें एक दिन के लिए सीएम की कुर्सी सौंप दी गई थी। क्या ऐसा असल जिंदगी में मुमकिन है ? जी हां 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl child Day) के मौके पर उत्तराखंड के हरिद्वार में रहने वाली सृष्टि गोस्वामी (Shrishti Goswami) उत्तराखंड की सीएम बनेंगी। उन्हें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) देहरादून में बाल सभा सत्र के दौरान एक दिन के लिए उत्तराखंड का सीएम बनाएंगे। सृष्टि के सामने सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग के कार्यों का प्रजेंटेशन देंगे।
उत्तराखंड की नई मुख्यमंत्री का पूरा ब्योरा
सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव रहने वाली हैं। वह बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा हैं। वह पहले भी अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं। मई 2018 वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनीं। सृष्टि के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। एक दिन का सीएम बनने का अवसर मिलने से सृष्टि काफी उत्साहित हैं।
बाल विभाग का प्रेजेंटेशन देंगी सृष्टि
रविवार को बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी। बता दें कि यह बाल विधानसभा तीन साल में एक बार आयोजित की जाती है। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है। इस बार बाल विधानसभा में मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी को बनाया जाएगा। सृष्टि खुद बाल विभाग का प्रजेंटेशन देंगी।
यह भी पढ़ें :- कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची IIT की छात्रा, मदद के साथ ही कलेक्टर ने उसे एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंप दी
प्रमुख अधिकारी सृष्टि के सामने देंगे प्रेजेंटेशन
सृष्टि मुख्यमंत्री के रूप में कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की स्वीकृति ले ली गई है। विभागों के प्रजेंटेशन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। जिन्हें इसके लिए अधिक से अधिक पांच मिनट का समय दिया जाएगा।
सृष्टि ने कहा कि एक दिन का सीएम बनने के बाद वह विभागों की समीक्षा करेंगी। प्रजेंटेशन देखने के बाद उन्हें अपना सुझाव देंगी। उनका फोकस विशेष तौर पर बालिका सुरक्षा और उनके उत्थान से जुड़े मुद्दों पर होगा।
भावुक पिता ने कहे ये शब्द
सृष्टि गोस्वामी के पिता का कहना है कि “यह उदाहरण है, सभी लोग इस बात से प्रेरणा लें कि जब एक बेटी इस मुकाम को हासिल कर सकती है तो और कोई क्यों नहीं। हम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने मेरी बेटी को इस लायक समझा।”