Home Technology

दमदार फीचर्स वाला Scooter हुआ लांच, सिंगल चार्ज में 150 KM और 100KM/H की हाई स्पीड की सुविधाओं से लैस

बचपन में अपने पापा के स्कूटर पर आगे खड़े होकर मस्ती करने के दिन याद करके आज भी चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। बहुत से लोगों ने अपने पापा का स्कूटर चलाया होगा। कुल मिलाकर पापा का वो स्कूटर हमारी यादों का एक एहम हिस्सा है। अब ब्रिटेन की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी One Moto ने बिलकुल ही क्लासिक लुक वाला एक Electric Scooter इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है।

British electric Wheeler company वन मोटो का इलेक्ट्रा इलैक्ट्रिक स्कूटर दिखने में एकदम पापा के जमाने का क्लासिक स्कूटर जैसा दिखता है। इन स्कूटर में गोल हेडलैंप, फ्लैट सीट और साइड के कवर, सब कुछ इस स्कूटर को एक क्लासिक लुक देते हैं। इसमें 4kW की रिमूवेबल बैटरी मौजूद है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का टाइम लगता है। जबकि इसकी बैटरी को 10 सेकेंड में स्वैप किया जा सकता है। इसमें क्रोम फिनिश का ऑप्शन भी ले सकते हैं, जो इस स्कूटर को और शानदार और क्लासी बनाता है। केवल सिंगल चार्ज में 150 KM जाता है ये स्कूटर।

One moto electric scooter with 150 km range in single charge

केवल सिंगल चार्ज में 150 KM की रेंज (One moto electric scooter)

बता दे वन मोटो इलेक्ट्र सिंगल चार्ज में 150 किमी की रेंज देता है। इसकी टॉप-स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है। वहीं ये 3.3 सेकेंड में 0 से 50 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है। वजन की बात करे तो ये स्कूटर 115 किलोग्राम है। स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 12 इंच के टायर और हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें ब्रशलेस डीसी हब मोटर (Brushless DC Hub Motor)है, वहीं इसका व्हीलबेस 1390mm है।

यह भी पढ़ें :- 10 हज़ार से भी कम के बजट में मिल रहे हैं ये धांसू Smartphone, खरीदने के पहले इनके बारे में जान लें

1.99 लाख रुपये कीमत से शुरू

अगर हम कीमत की बात करे तो वन मोटो इलेक्टा स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है। फिलहाल में कंपनी ने अभी इसका एक ही वैरिएंट मार्केट में उतारा है और ये मॉडल वन मोटो का फ्लैगशिप मॉडल है। कंपनी ने दिसंबर 2021 को स्कूटर को मार्केट में उतरने का एलान कर दिया था पर अब कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version