Home Inspiration

पिता चलाते हैं मेडिकल स्टोर, बेटी ने UP-PCS में मारी बाज़ी: 5वीं रैंक से पास कर सफलता हासिल की

“ईमानदारी के साथ परिश्रम करने वाले को निश्चित रुप से सफलता हासिल होती है, इसलिए लगन से पढ़ाई करें”- ऐसा कहना है उत्तर प्रदेश पीसीएस -2019 (Uttar Pradesh Provincial Service) की परीक्षा में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली व यूपी स्थित कासंगज के अमांपुर कस्बे के शास्त्री नगर(Shastinagar in Ammapur, Kaasganj-UP ) निवासी प्रियंका कुमारी गोयल(Priyanka Kumari Goyal) का। अमांपुर की भावी एसडीएम प्रियंका के परीक्षा पास कर लेने की जानकारी मिलते ही पूरे कस्बे में खुशियों भरा वातावरण बना हुआ है।

पूरे कस्बे का नाम रोशन किया है प्रियंका गोयल ने

पांचवा स्थान प्राप्त करते हुए पीसीएस-2019 परीक्षा पास करने वाली प्रियंका गोयल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कॉलेज(Makkhan Lal Inter College) से की है। जबकि ग्रेजुएशन जेएलएन डिग्री कॉलेज(JLN Degree College) से की है। ये परीक्षा पास करके उन्होनें पूरे कस्बे के लिए एक मिसाल कायम की है। जिससे पूरे कस्बे में रोनक भरा माहौल बना हुआ है।

पांचवे प्रयास में पास की UPPCS परीक्षा

पूर्व में चार बार प्रियंका UPPCS परीक्षा में बैठ चुकी थीं परंतु सफलता न मिल सकी, लेकिन हिम्मत न हारते हुए और अधिक मेहनत के साथ उन्होनें पांचवी बार फिर यह परीक्षा दी और पांचवा रैंक प्राप्त करते हुए जीत हासिल की।

Priyanka Goyal secured fifth position in UPPCS exam-2019

केंद्रीय सचिवालय में नौकरी भी करती हैं प्रियंका

हिंतुस्तान न्यूज़पेपर के माध्यम से प्रियंका बताती हैं कि – “मैं केंद्रीय सचिवालय में भी कार्यरत हूं। नौकरी के साथ-साथ ही मैंने UPPCS परीक्षा की तैयारी भी की। इससे पहले मैं एफसीआई(FCI) में भी जॉब कर चुकी हूं। उच्च पद हासिल करने के उद्देश्य से ही मैं इस परीक्षा में अपीयर हुई थी, मुझे खुशी है कि अपने पेरेंटस् व गुरुजनों के आशीर्वाद से मैंने अपने इस उद्देश्य में सफलता हासिल की”

बधाईयां देने वालों का लगा है तांता

UPPCS एग्ज़ाम पास करने के बाद से ही अमांपुर की अफसर बनने जा रही प्रियका गोयल के घर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई है। प्रियंका की सफलता का जश्न पूरे कस्बे में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :- पिता हैं DGP और बेटी बन गई IAS, इस परिवार के सभी लोग सिविल सर्विसेज निकाल चुके हैं

मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखती हैं प्रियंका

तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी प्रियंका दिल्ली में रहकर UPPCS एग्ज़ाम की तैयारी कर रही थीं। वे कासगंज के एक मध्यमवर्गीय परिवार से तालुक्क रखती हैं। जहां उनके पिता अनिल कुमार गोयल(Anil Kumar Goyal)एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं।

17 फरवरी को हुआ था UPPCS परीक्षा परिणाम घोषित

17 फरवरी को परीक्षा परिणाम घोषित होने की जानकारी मिलते ही प्रियंका अमांपुर से दिल्ली पहुंची। उन्होनें UPPCS में पांचवा रैंक प्राप्त कर लिया है ये जानकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और फोन पर उन्होने यह जानकारी अपने पेरेंट्स को दी।

PCS के तहत 453 पदों पर निकाली गई थी वैकेंसी

उत्तर प्रदेश सेवा आयोग ने पीसीएस-2019 के लिए 453 पदों पर वैकेंसी डिक्लेयर की थी। जिसमें 388 पदों के लिए 28 जनवरी से 4 फरवरी के बीच इंटरव्यू ऑर्गनाइज़ किये गये। इस इंटरव्यू में 808 कंडिडेट शामिल हुए थे। 17 फरवरी, बुधवार को पीसीएस-2019 का फाइनल रिज़ल्ट घोषित किया गया। जिसमें कासगंज की प्रियंका ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। जबकि मथुरा के विशाल सारस्वत को पहला स्थान, प्रयागराज स्थित नैनी के युगांतर त्रिपाठी को दूसरा स्थान, तीसरा स्थान राजधानी लखनऊ की पूनम गौतम, और चौथा स्थान मुजफ्फरपुर बिहार के कुणाल गौरव ने अर्जित किया है।

UPPCS -2019 परीक्षा में लड़कियां रही आगे

पीसीएस की पिछली पांच परीक्षाओं की तुलना में इस बार UPPCS -2019 परीक्षा उत्तीर्ण करने में लड़कियों के ग्राफ में बढ़ोतरी दिखाई दी है।

UPPCS -2019 परीक्षा में दिल्ली की दो युवतियों ने भी जीत हासिल की

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग -2019 की परीक्षा में दिल्ली की दो युवतियों ने भी जीत हासिल करते हुए 8 वां और 10वां स्थान प्राप्त किया है। जिनमें दिल्ली विश्वविधालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से मैथ्स आनर्स (Maths Honors) में ग्रेजुएशन करने वाली और पर्यावरण विहार निवासी नीलिमा(Neelima) को 8th रैंक मिला है। वहीं, दिल्ली स्थित मौजपुर की रहने वाली विकल्प(Vikalp) ने इस परीक्षा में 10वां स्थान अर्जित किया है। विकल्प दिल्ली के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से बॉटनी(Botony) में ग्रेजुएशन कर चुकी हैं।

अर्चना झा दिल्ली की रहने वाली हैं, पत्रकारिता में रुचि होने के कारण अर्चना जामिया यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अब पत्रकारिता में अपनी हुनर आज़मा रही हैं। पत्रकारिता के अलावा अर्चना को ब्लॉगिंग और डॉक्यूमेंट्री में भी खास रुचि है, जिसके लिए वह अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम करती रहती हैं।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version